ETV Bharat / state

रोहतास: खेतों में पटवन के लिए छोड़ा गया 2 हजार क्यूसेक पानी, लेकिन संतुष्ट नहीं हैं किसान - पश्चिमी संयोजन नहर रोहतास

खरीफ फसल के समय मौसम की मार झेल चुके किसानों को अब रवि की फसल से उम्मीद जगी है. अगर सिंचाई विभाग समय पर सिंचित क्षेत्रों में नहरों के माध्यम से पानी पहुंचा दे तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

rohtas
परेशान किसान
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 11:06 AM IST

रोहतासः मौसम की मार के कारण जिले में रबी की फसल प्रभावित हो रही है. ऐसे में रबी की फसलों के पहले पटवन के लिए किसानों को नहरों में पानी की आवश्यकता होती है. सिंचाई विभाग ने फिलहाल पश्चिमी संयोजन नहर में दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे किसानों को रवि की अच्छी फसल की उम्मीद जगी है. हालांकि इलाके के कुछ किसान इसे नाकाफी बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि हर साल उन्हें पटवन के लिए खुद के संसाधनों पर ही निर्भर रहना पड़ता है.

जानकारी देते संवाददाता

दो लाख 73 हजार हेक्टेयर का है लक्ष्य
सिंचाई विभाग ने रवि की फसलों की सिंचाई के लिए इस बार दो लाख 73 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जा रही है. शाहबाद के किसानों को पटवन का पानी देने के लिए 25 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन इस बार एक पखवारे के विलंब के साथ इंद्रपुरी बराज से पटवन का पानी छोड़ा गया है.

पहली खेप में छोड़ा गया 2000 क्यूसेक पानी
इस सीजन की पहली खेप में 2000 क्यूसेक पानी इंद्रपुरी बराज से छोड़ा गया है. पानी से रोहतास के अलावे कैमूर, बक्सर और भोजपुर के किसानों को भी लाभ मिलेगा. लेकिन जिले के किसानों का कहना है कि जो पानी पटवन के लिए मिल रहा है, वह बहुत कम है हम लोग खुद संसाधन जुटाकर खेतों में पटवन कर रहे हैं. लेकिन सभी किसान ऐसा नहीं कर पाते जिससे उनकी फसल बर्बाद हो जाती है.

rohtas
सूखे पड़े खेत

टारगेट के मुताबिक मिलेगा सभी को पानी
सिंचाई विभाग के आयोजन और मॉनिटरिंग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भावनाथ सिंह ने बताया कि अपने हिस्से के पानी पर यूपी झारखंड और बिहार की बात हो चुकी है. टारगेट के मुताबिक पानी भी मिलेगा. प्रत्येक वर्ष सिंचाई के लक्ष्य को बढ़ाया जा रहा है यह रवि और खरीफ दोनों फसलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः ठंड से लोग परेशान, प्रशासन की तरफ से नहीं की गई उचित व्यवस्था

'नहीं होने दी जाएगी किसानों को पानी की कमी'
कार्यपालक अभियंता ने ये भी कहा कि किसानों को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी. खासकर रोहतास कैमूर जिले को आपूर्ति दी जा रही है. वहीं, बक्सर और भोजपुर पर भी नजर रखी जा रही है. अगर पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंचा तो आपूर्ति और बढ़ा दी जाएगी. बहरहाल अगर सिंचाई विभाग समय पर सिंचित क्षेत्रों में नहरों के माध्यम से पानी पहुंचा दे तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

रोहतासः मौसम की मार के कारण जिले में रबी की फसल प्रभावित हो रही है. ऐसे में रबी की फसलों के पहले पटवन के लिए किसानों को नहरों में पानी की आवश्यकता होती है. सिंचाई विभाग ने फिलहाल पश्चिमी संयोजन नहर में दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे किसानों को रवि की अच्छी फसल की उम्मीद जगी है. हालांकि इलाके के कुछ किसान इसे नाकाफी बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि हर साल उन्हें पटवन के लिए खुद के संसाधनों पर ही निर्भर रहना पड़ता है.

जानकारी देते संवाददाता

दो लाख 73 हजार हेक्टेयर का है लक्ष्य
सिंचाई विभाग ने रवि की फसलों की सिंचाई के लिए इस बार दो लाख 73 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जा रही है. शाहबाद के किसानों को पटवन का पानी देने के लिए 25 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन इस बार एक पखवारे के विलंब के साथ इंद्रपुरी बराज से पटवन का पानी छोड़ा गया है.

पहली खेप में छोड़ा गया 2000 क्यूसेक पानी
इस सीजन की पहली खेप में 2000 क्यूसेक पानी इंद्रपुरी बराज से छोड़ा गया है. पानी से रोहतास के अलावे कैमूर, बक्सर और भोजपुर के किसानों को भी लाभ मिलेगा. लेकिन जिले के किसानों का कहना है कि जो पानी पटवन के लिए मिल रहा है, वह बहुत कम है हम लोग खुद संसाधन जुटाकर खेतों में पटवन कर रहे हैं. लेकिन सभी किसान ऐसा नहीं कर पाते जिससे उनकी फसल बर्बाद हो जाती है.

rohtas
सूखे पड़े खेत

टारगेट के मुताबिक मिलेगा सभी को पानी
सिंचाई विभाग के आयोजन और मॉनिटरिंग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भावनाथ सिंह ने बताया कि अपने हिस्से के पानी पर यूपी झारखंड और बिहार की बात हो चुकी है. टारगेट के मुताबिक पानी भी मिलेगा. प्रत्येक वर्ष सिंचाई के लक्ष्य को बढ़ाया जा रहा है यह रवि और खरीफ दोनों फसलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः ठंड से लोग परेशान, प्रशासन की तरफ से नहीं की गई उचित व्यवस्था

'नहीं होने दी जाएगी किसानों को पानी की कमी'
कार्यपालक अभियंता ने ये भी कहा कि किसानों को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी. खासकर रोहतास कैमूर जिले को आपूर्ति दी जा रही है. वहीं, बक्सर और भोजपुर पर भी नजर रखी जा रही है. अगर पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंचा तो आपूर्ति और बढ़ा दी जाएगी. बहरहाल अगर सिंचाई विभाग समय पर सिंचित क्षेत्रों में नहरों के माध्यम से पानी पहुंचा दे तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

Intro:desk Bihar
report _ravi ssm
slug _
bh_roh_02_special_farmer_irrigation_bh10023

मौसम की मार के कारण रोहतास जिले में रबी की फसल प्रभावित हुई है ऐसे में रबी की फसलों के पहले पटवन के लिए किसानों को नहरों में पानी की आवश्यकता होती है सिंचाई विभाग ने फिलहाल पश्चिमी संयोजन नहर में दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है जिससे इलाके के किसान नाकाफी बता रहे हैं किसानों का आरोप है कि विभाग के दावे के बावजूद हर साल उन्हें पटवन के लिए खुद के संसाधनों पर ही निर्भर रहना पड़ता है।



Body:सिंचाई विभाग ने रवि की फसलों की सिंचाई के लिए इस बार दो लाख 73 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है जिसके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जा रही है शाहबाद के किसानों के खेतों को पटवन का पानी देने के लिए 25 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन इस बार एक पखवाड़े के बिलंब के साथ इंद्रपुरी बराज से खेतों के पटवन का पानी छोड़ा गया है इस सीजन की पहली खेप में 2000 क्यूसेक पानी इंद्रपुरी बराज से छोड़ा गया है पानी से रोहतास के अलावे कैमूर बक्सर भोजपुर के किसानों को भी लाभ मिलेगा
सिंचाई विभाग के आयोजन एवं मॉनिटरिंग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भावनाथ सिंह ने बताया कि अपने हिस्से के पानी पर यूपी झारखंड और बिहार की बात हो चुकी है टारगेट के मुताबिक पानी भी मिलेगी प्रत्येक वर्ष सिंचाई के लक्ष्य को बढ़ाया जा रहा है यह रवि और खरीफ दोनों फसलों में लगातार बढ़ोतरी है कहां की किसानों को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी खासकर होतास कैमूर जिले को आपूर्ति दी जा रही है वहीं बक्सर और भोजपुर पर भी नजर रखी जा रही है अगर पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंचा तो आपूर्ति और बढ़ा दी जाएगी




Conclusion:खरीफ फसल में मौसम की मार झेल चुके किसानों को अब रवि की फसल से उम्मीद जगी है अगर सिंचाई विभाग समय पर सिंचित क्षेत्रों में नहरों के माध्यम से पानी पहुंचा दे तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी
बाइट- रमेश सिंह किसान
बाइट -हीरा सिंह किसान
बाइट - ई. भावनाथ सिंह कार्यपालक अभियंता सिचाई बिभाग
Last Updated : Jan 15, 2020, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.