ETV Bharat / state

सासाराम को रेलवे की सौगत, रांची के लिए रोजाना खुलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

लोग इस ट्रेन को सासाराम से रांची तक चलाने की लगातार मांग कर रहे थे. वहीं, सासाराम के सांसद छेदी पासवान इस ट्रेन को सासाराम से चलाने की रेल मंत्रालय से वकालत भी कर चुके थे.

सासाराम
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:42 PM IST

रोहतासः रेलवे ने जिले वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. 18636 डेहरी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार किया गया है. यह ट्रेन डेहरी के बजाए अब सासाराम स्टेशन से रांची जायेगी. स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया है.

sasaram
सासाराम जंक्शन

आपकों बता दें कि दीनदयाल-गया रुट पर डेहरी रेलवे स्टेशन से हाल के दिनों में विभाग के तरफ से डेहरी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है. जिसके बाद इस ट्रेन को सासाराम से चलाने की मांग उठ रही थी. वहीं, स्थानीय सांसद छेदी पासवान इस ट्रेन को सासाराम से चलाने की रेल मंत्रालय से वकालत कर रहे थे. सांसद की मांग को मानते हुए रेल मंत्रालय ने ट्रेन का परिचालन सासाराम से करने का आदेश जारी किया. जिसके बाद सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

sasaram
सासाराम सांसद छेदी पासवान

सासाराम से ट्रेन चलाने की उठ रही थी मांग
गौरतलब है कि सासाराम रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय पहले ही ए ग्रेड का दर्जा दे चुकी है. वहीं मुख्यालय होने के नाते लोग इस ट्रेन को सासाराम से रांची तक चलाने की लगातार मांग कर रहे थे. यह ट्रेन सासाराम से सुबह के 3:55 बजे खुलेगी और रांची 10:05 बजे पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन रांची-सासाराम बनकर रांची से शाम 5:15 बजे खुलेगी जबकि यहीं रात के 11:55 बजे सासाराम पहुंचेगी. इस ट्रेन से सासाराम के लोगों को काफी फायदा होगा. इस रुट पर रांची जाने के लिए वाराणसी से एकमात्र ट्रेन खुलती थी. जिसके लोगों को भीड़ का सामना करना पड़ता था. वहीं अब सासाराम से एक ट्रेन खुलने के बाद लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी.

सासाराम से रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन

रेलवे का लोगों ने दिया धन्यवाद
रेल मंत्रालय ने के इस कदम को लोगों ने स्वागत किया है. इससे सासाराम रेलवे स्टेशन की आमदनी में भी इजाफा होगा. इस मौके पर सासाराम सांसद छेदी पासवान के अलावे मुगलसराय मंडल के सीनियर डीसीएम रुपेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, समाजसेवी व रेलकर्मी वीरेन्द्र पासवान भी उपस्थित थे.

रोहतासः रेलवे ने जिले वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. 18636 डेहरी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार किया गया है. यह ट्रेन डेहरी के बजाए अब सासाराम स्टेशन से रांची जायेगी. स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया है.

sasaram
सासाराम जंक्शन

आपकों बता दें कि दीनदयाल-गया रुट पर डेहरी रेलवे स्टेशन से हाल के दिनों में विभाग के तरफ से डेहरी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है. जिसके बाद इस ट्रेन को सासाराम से चलाने की मांग उठ रही थी. वहीं, स्थानीय सांसद छेदी पासवान इस ट्रेन को सासाराम से चलाने की रेल मंत्रालय से वकालत कर रहे थे. सांसद की मांग को मानते हुए रेल मंत्रालय ने ट्रेन का परिचालन सासाराम से करने का आदेश जारी किया. जिसके बाद सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

sasaram
सासाराम सांसद छेदी पासवान

सासाराम से ट्रेन चलाने की उठ रही थी मांग
गौरतलब है कि सासाराम रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय पहले ही ए ग्रेड का दर्जा दे चुकी है. वहीं मुख्यालय होने के नाते लोग इस ट्रेन को सासाराम से रांची तक चलाने की लगातार मांग कर रहे थे. यह ट्रेन सासाराम से सुबह के 3:55 बजे खुलेगी और रांची 10:05 बजे पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन रांची-सासाराम बनकर रांची से शाम 5:15 बजे खुलेगी जबकि यहीं रात के 11:55 बजे सासाराम पहुंचेगी. इस ट्रेन से सासाराम के लोगों को काफी फायदा होगा. इस रुट पर रांची जाने के लिए वाराणसी से एकमात्र ट्रेन खुलती थी. जिसके लोगों को भीड़ का सामना करना पड़ता था. वहीं अब सासाराम से एक ट्रेन खुलने के बाद लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी.

सासाराम से रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन

रेलवे का लोगों ने दिया धन्यवाद
रेल मंत्रालय ने के इस कदम को लोगों ने स्वागत किया है. इससे सासाराम रेलवे स्टेशन की आमदनी में भी इजाफा होगा. इस मौके पर सासाराम सांसद छेदी पासवान के अलावे मुगलसराय मंडल के सीनियर डीसीएम रुपेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, समाजसेवी व रेलकर्मी वीरेन्द्र पासवान भी उपस्थित थे.

Intro:रोहतास। 18636 डेहरी - रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का सासाराम स्टेशन तक विस्तार होने के बाद आज स्थानीय सांसद माननीय छेदी पासवान नेBody: गौरतलब है कि दीनदयाल -गया वपर डेहरी रेलवे स्टेशन से हाल ही में रेलवे मंत्रालय ने डेहरी रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन किया था। जिसके बाद से लगातार इस ट्रेन को सासाराम से चलाने की मांग उठ रही थी तो वहीं सासाराम के सांसद छेदी पासवान इस ट्रेन को सासाराम से चलाने की रेल मंत्रालय से वकालत कर रहे थे। गौरतलब है कि सासाराम रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय ने पहले से इस स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा दिया गया है। वहीं मुख्यालय होने के नाते लोगों ने इस ट्रेन को सासाराम से रांची तक चलाने की लगातार मांग कर रहे थे। इस दौरान रेल मंत्रालय आदेश जारी कर इस ट्रेन को सासाराम से चलाने का फरमान जारी कर दिया। जिसके बाद आज सासाराम से रांची के लिए इस ट्रेन सांसद छेदी पासवान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि यह सासाराम से सुबह के 3:55 पर खुलेगी और रांची यह ट्रेन 10:05 में पहुचं जाएगी। वही यह ट्रेन रांची-सासाराम बनकर रांची से शाम के 5:15 पर खुलेगी जबकि यही ट्रेंस सासाराम में रात के 11:55 पर सासाराम पहुंचेगी। वहीं सासाराम के लोगों के लिए इस ट्रेन के खोलने से काफी फायदा होगा। क्योंकि रांची जाने के लिए प्रतिदिन चलने वाली एक ही ट्रेन थी इस रूट से गुजरती थी जो वाराणसी से चलकर रांची को जाती थी। लिहाजा सिंगल ट्रेन होने की वजह से लोगों को काफी भीड़ का सामना करना पड़ता था। वहीं अब सासाराम से खुलने के बाद इस ट्रेन में लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी। ज़ाहिर है सासाराम रेलवे स्टेशन के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया जिसके गवाह खुद सासाराम सांसद छेदी पासवान के अलावे मुगलसराय मंडल के सीनियर डीसीएम रुपेश कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष राधामोहन पांडेय, समाजसेवी व रेलकर्मी वीरेन्द्र पासवान भी उपस्थित थे।Conclusion:बहरहाल इस ट्रेन के चलने के बाद आमलोगों को झारखंड की राजधानी रांची जाने में काफी सहूलियत हो जाएगी। रेलमंत्रालय ने के इस कदम कक लोगों ने खूब स्वागत किया। इससे सासाराम रेलवे स्टेशन की आमदनी में भी इजाफा होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.