रोहतास: जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव होना है. ऐसे में सभी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों को लेकर संशय बरकरार है. इस बीच निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. मनीष कुमार रजक ने चेनारी विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन भरा है.
नॉमिनेशन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे. निर्दलीय प्रत्याशी के साथ महज 2 लोग ही नामांकन कराने पहुंचे. जबकि सैकड़ों समर्थक कलेक्ट्रेट गेट के बाहर ही खड़े होकर अपने उम्मीदवार का इंतजार कर रहे थे. चेनारी विधानसभा सीट से अब तक महागठबंधन और एनडीए ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जिससे वहां की राजनीति और भी गरमा गई है.
इन नामों की हो रही चर्चा
कयास लगाया जा रहा है कि चेनारी विधानसभा से एनडीए के वर्तमान विधायक ललन पासवान उम्मीदवार होंगे. जबकि महागठबंधन ने अब तक अपने किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. जिससे चेनारी के लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं सूत्रों की मानें तो चेनारी विधानसभा से महागठबंधन ने कांग्रेस के उम्मीदवार को उतारने की बात कही जा रही है. इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो टिकट मिलने के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. बहरहाल चिनारी विधानसभा से पहले उम्मीदवार के तौर पर निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार रजक ने अपना नामांकन दाखिल कर विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन का आगाज कर दिया है.