रोहतास: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ का 17 सूत्री मांगों को लेकर सासाराम सदर अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. जिस कारण जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में सविंदा कर्मियों ने आज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
सदर अस्पताल का कार्य प्रभावित
बता दें कि पिछले एक महीने से ही सरकारी अस्पताल में कार्यरत सविंदा कर्मी ने कार्य का बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन रविवार से इन लोगों ने फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. अपने 17 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी के हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल के विभिन्न कार्य प्रभावित हो गए हैं.
आंदोलन रहेगी जारी
वहीं कोरोना वायरस के समय इस तरह के हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ रहा है. स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगी.