रोहतास: जिले के करगहर में जल संसाधन विभाग के मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 93 लाख की लागत से नवनिर्मित निरीक्षण भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह के अलावा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम और जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
निरीक्षण भवन का उद्घाटन
जदयू विधायक ने बताया कि 93 लाख की लागत से निरीक्षण भवन का निर्माण किया गया है. इसमें सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. यह ग्रामीण इलाका है, जिसके कारण यहां पहले अधिकारियों को विकास से जुड़ी बैठक करने में परेशानियां होती थी. अब यहां निरीक्षण भवन बन जाने से अधिकारियों के रुकने और बैठक करने में सुविधा मिलेगी.
इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने की मिली स्वीकृति
जदयू विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के करगहर और कोचस में 30 बेडो वाले हॉस्पिटल भवन का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों और अभिभावकों के हितों को ध्यान में रखते हुए यहां इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है, जिसके तहत शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति मिल गई है.