रोहतास: जिले में बालू माफियाओं का काला खेल काफी बढ़ा हुआ है. बालू माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुए धड़ल्ले से ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को टोल प्लाजा से पार करवा लेते हैं. बालू का यह काला खेल रात के अंधेरे से लेकर सुबह के उजाले तक जारी रहता है.
टोल प्लाजा के सहायक मैनेजर महेश मिश्रा ने बताया कि हरेकदिन हजारों की संख्या में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक टोल प्लाजा से पार करते हैं. इतना ही नहीं बालू लदे इन ट्रकों की सूचना ईमेल के जरिए जिले के डीएम एसपी और जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिदिन भेजा जाता है. उसके बाद भी प्रशासन बालू माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने में विफल साबित होता है.
प्रशासन लाख दावा कर ले कि बालू माफियाओं पर अंकुश लगाया गया है. लेकिन इसकी हकीकत सासाराम के टोल प्लाजा पर साफ नजर आती है.
जाम और सड़क दुर्घटना की होती है समस्या
इस ओवरलोडेड ट्रक के परिचालन को लेकर टोल प्लाजा के सहायक मैनेजर ने बताया कि अगर ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों का परिचालन नहीं रोका गया तो नेशनल हाईवे बर्बाद हो जाएगा.वहीं, ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना और जाम की समस्या होती रहती है.