रोहतास: बिहार में लागू होने वाले लॉकडाउन के मद्देनजर सासाराम में सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान जिला मुख्यालय के रौजा रोड में भीड़ के कारण लोगों को घंटों जाम का शिकार होना पड़ा.
31 जुलाई तक लॉकडाउन
रोहतास जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के मिलने के कारण प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, बिहार में भी लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
सामान के लिए लगी लोगों की भीड़
सासाराम के रौजा रोड में सुबह से ही भीड़ इकट्ठा होने लगी. गौरतलब है कि शहर के आसपास के ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग अपनी जरूरत की सामान और दवाइयां लेने पहुंच रहे हैं. जाहिर है लॉकडाउन के दौरान उन्हें यात्रा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण ग्रामीण शहर में पहुंचकर अपनी जरूरत के सामान पूरी करने में लगे हुए हैं.
स्टेशन पर ऑटो चलाने की इजाजत
रोहतास जिले में भी लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वहीं, कलेक्ट्रेट में कई अधिकारियों समेत कर्मियों को कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज पाया गया है. वहीं, लॉकडाउन के मद्देनजर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा है कि रेलवे स्टेशन पर यात्री सेवाओं के लिए ऑटो चलाने की इजाजत दी जाएगी, जबकि शहर के अन्य जगहों पर ऑटो और यात्री बस सेवा को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.