ETV Bharat / state

जीएनएसयू का दीक्षांत समारोह: गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल सहित कई हस्तियां होंगी शामिल - ईटीवी न्यूज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के रोहतास पहुंच रहे हैं. यहां पर वे गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. गृहमंत्री के अलावा राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan)समेत अन्य हस्तियां इसमें शिरकत करेंगी. इस दीक्षांत समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर.

अमित शाह
अमित शाह
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 12:23 PM IST

रोहतास: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) अपने एकदिवसीय बिहार दौरे के दौरान आद रोहतास पहुंचेंगे. गृह मंत्री के साथ ही ही राज्यपाल फागू चौहान सहित कई हस्तियां गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (GNSU convocation ceremony in Rohtas) में शिरकत करेंगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 800 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. वहीं, पूरे परिसर में 3000 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई हैं. विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Kunwar Singh Vijayotsav: अमित शाह की मौजूदगी में बिहार में आज टूटेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुरक्षा चाक-चौबंद: करीब 2 बजे के बाद गृहमंत्री अमित शाह तथा बिहार के राज्यपाल हेलीकॉप्टर से गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) पहुंचेंगे. इसके बाद वे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. कैंपस में ही हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. पूरा कैंपस एसपीजी सहित अन्य एजेंसियों की निगरानी में है ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है. आगमन का इंतजार है. वहीं, इस दीक्षांत समारोह में प्रदेश के कई नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है.

देखें वीडियो

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव में बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं. शाह आरा के जगदीशपुर में कुंवर सिंह के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आज आरा के जगदीशपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 57 हजार 500 ध्वज फहराने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के नाम है.

ये भी पढ़ें: बिहार में आज क्या है अमित शाह का कार्यक्रम, पढ़ें एक क्लिक में

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) अपने एकदिवसीय बिहार दौरे के दौरान आद रोहतास पहुंचेंगे. गृह मंत्री के साथ ही ही राज्यपाल फागू चौहान सहित कई हस्तियां गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (GNSU convocation ceremony in Rohtas) में शिरकत करेंगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 800 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. वहीं, पूरे परिसर में 3000 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई हैं. विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Kunwar Singh Vijayotsav: अमित शाह की मौजूदगी में बिहार में आज टूटेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुरक्षा चाक-चौबंद: करीब 2 बजे के बाद गृहमंत्री अमित शाह तथा बिहार के राज्यपाल हेलीकॉप्टर से गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) पहुंचेंगे. इसके बाद वे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. कैंपस में ही हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. पूरा कैंपस एसपीजी सहित अन्य एजेंसियों की निगरानी में है ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है. आगमन का इंतजार है. वहीं, इस दीक्षांत समारोह में प्रदेश के कई नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है.

देखें वीडियो

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव में बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं. शाह आरा के जगदीशपुर में कुंवर सिंह के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आज आरा के जगदीशपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 57 हजार 500 ध्वज फहराने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के नाम है.

ये भी पढ़ें: बिहार में आज क्या है अमित शाह का कार्यक्रम, पढ़ें एक क्लिक में

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 23, 2022, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.