ETV Bharat / state

Rohtas News : घर में बंधक बनाकर बड़े भाई पर हसुआ से हमला, भागकर बचाई जान - ईटीवी भारत न्यूज

आपसी विवाद को लेकर एक परिवार के लोगों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई, भाभी और भतीजा को घर में ही बंधक बनाकर धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. इस हमले में परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना नासरीगंज इलाके केसाबदला गांव की है. पढ़ें पूरी खबर..

आपसी विवाद में हसुआ से हमला
आपसी विवाद में हसुआ से हमला
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:41 PM IST

रोहतास: कभी-कभी मामूली विवाद के चलते बात इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ते ही खून से रंग जाते हैं. घटना बिहार के रोहतास के नासरीगंज इलाके केसाबदला गांव की है. जहां छोटे भाई ही बड़े भाई का (Brother is brother enemy in Rohtas) जानी दुश्मन बन गया. आरोप है कि उसने धारदार हसुआ से भाई, भाभी सहित भतीजे पर जानलेवा हमला कर जान लेने की कोशिश की. किसी तरह बड़े भाई ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस हमले में तीनों जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें : Accident in Sultanpur: बच्चे का शव लेकर दिल्ली से लौट रहे थे बिहार, सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

हमले में तीन लोग घायल: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मामली विवाद को लेकर चाचा-चाची घर में ही बंधक बनाकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है. किसी तरह हमलोग वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है. इस हमले में परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए.

भाइयों कई दिनों से चल रहा था विवाद: परिवार के भाइयों में किसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था.सोमवार को भाइयों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद छोटे भाई ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपने भाई, भाभी और भतीजा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

"मारपीट की घटना का मामला संज्ञान में आया है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला है. आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी." -अजय कुमार,थानाध्यक्ष नासरीगंज

"परिवार में कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी दरमियान मेरे पति की छोटे भाई अपनी पत्नी सहित आकर मारपीट करने लगे. इसके बाद धारदार हसुआ से हमला कर दिया." -मानती देवी, परिजन

रोहतास: कभी-कभी मामूली विवाद के चलते बात इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ते ही खून से रंग जाते हैं. घटना बिहार के रोहतास के नासरीगंज इलाके केसाबदला गांव की है. जहां छोटे भाई ही बड़े भाई का (Brother is brother enemy in Rohtas) जानी दुश्मन बन गया. आरोप है कि उसने धारदार हसुआ से भाई, भाभी सहित भतीजे पर जानलेवा हमला कर जान लेने की कोशिश की. किसी तरह बड़े भाई ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस हमले में तीनों जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें : Accident in Sultanpur: बच्चे का शव लेकर दिल्ली से लौट रहे थे बिहार, सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

हमले में तीन लोग घायल: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मामली विवाद को लेकर चाचा-चाची घर में ही बंधक बनाकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है. किसी तरह हमलोग वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है. इस हमले में परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए.

भाइयों कई दिनों से चल रहा था विवाद: परिवार के भाइयों में किसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था.सोमवार को भाइयों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद छोटे भाई ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपने भाई, भाभी और भतीजा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

"मारपीट की घटना का मामला संज्ञान में आया है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला है. आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी." -अजय कुमार,थानाध्यक्ष नासरीगंज

"परिवार में कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी दरमियान मेरे पति की छोटे भाई अपनी पत्नी सहित आकर मारपीट करने लगे. इसके बाद धारदार हसुआ से हमला कर दिया." -मानती देवी, परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.