ETV Bharat / state

रोहतास: गुप्ता धाम महोत्सव में भोजपुरी कोकिला कल्पना के गीतों पर खूब झूमे श्रोता - रोहतास में भरत शर्मा व्यास

जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के साझा प्रयास से गुप्ता धाम महोत्सव मनाया गया. जिसमें आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम कल्पना पौडवाल और भरत शर्मा व्यास के गीतों पर श्रोता खूब आनंद लिए.

Rohtas
Rohtas
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 12:36 PM IST

रोहतासः जिले के चेनारी में गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था. जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावे प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पौडवाल और भरत शर्मा व्यास ने भी अपने सुरों के जलवे बिखेरे.

Rohtas
कार्यक्रम में गीत गातीं कल्पना पौडवाल

गीतों पर खूब झूमे श्रोता
दरअसल महाशिवरात्रि के अवसर पर कैमूर पहाड़ी के गुफा में अवस्थित गुप्तेश्वर नाथ महादेव की शान में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन किया गया. कल्पना ने 'जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई' गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. फिर 'सासाराम के ताराचंडी भभुआ के मुंडेश्वरी माई', 'निमिया के दाढ़ मैया लागेली झुलुआ' पर श्रोता खूब झूमे.

पेश है रिपोर्ट

हर साल मनाया जाता है महोत्सव
बता दें कि गुप्ता धाम महोत्सव में गीत-संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार को करना था लेकिन वो नहीं पहुंचे थे. जिला प्रशासन हर साल चेनारी में गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन करता आ है. कैमूर पहाड़ी पर गुफा में स्थित गुप्तेश्वर धाम स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से यह महोत्सव कराया जाता है.

रोहतासः जिले के चेनारी में गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था. जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावे प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पौडवाल और भरत शर्मा व्यास ने भी अपने सुरों के जलवे बिखेरे.

Rohtas
कार्यक्रम में गीत गातीं कल्पना पौडवाल

गीतों पर खूब झूमे श्रोता
दरअसल महाशिवरात्रि के अवसर पर कैमूर पहाड़ी के गुफा में अवस्थित गुप्तेश्वर नाथ महादेव की शान में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन किया गया. कल्पना ने 'जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई' गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. फिर 'सासाराम के ताराचंडी भभुआ के मुंडेश्वरी माई', 'निमिया के दाढ़ मैया लागेली झुलुआ' पर श्रोता खूब झूमे.

पेश है रिपोर्ट

हर साल मनाया जाता है महोत्सव
बता दें कि गुप्ता धाम महोत्सव में गीत-संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार को करना था लेकिन वो नहीं पहुंचे थे. जिला प्रशासन हर साल चेनारी में गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन करता आ है. कैमूर पहाड़ी पर गुफा में स्थित गुप्तेश्वर धाम स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से यह महोत्सव कराया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.