ETV Bharat / state

सासाराम में सड़क पर अज्ञात युवती को जिंदा फूंका, जान बचाने की लगाती रही गुहार - सासाराम में एक युवती को सड़क जिंदा जलाकर मार दिया

सासाराम में युवती को सड़क जिंदा जला (Crime in Sasaram) दिया गया. वह खुद को बचाने के लिए सड़क पर इधर से उधर दौड़ती रही और लोगों से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन कोई आगे नहीं आया. गंभीर रूप से जख्मी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.

sasaram burnt case
sasaram burnt case
author img

By

Published : May 7, 2022, 12:20 PM IST

Updated : May 7, 2022, 5:10 PM IST

सासाराम: बिहार के सासाराम में एक युवती को सड़क जिंदा जलाकर मार दिया (Girl burnt alive on road in Sasaram) गया. 24 घंटे बीच जाने के बाद भी इस मामले में अब ना तो मृतका की पहचान हुई और ना अधिक कुछ पता चल पाया है. यह घटना अभी तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. यह घटना गुरुवार को सासाराम के मुफस्सिल थाना (Sasaram Mufassil Police Station) क्षेत्र स्थित मंडल कारा गेट के पास घटी थी. आग की लपटों से घिरी एक युवती सड़क पर दौड़ती हुई खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. इससे यह तो पता चल रहा था कि किसी ने उसके शरीर में आग लगायी थी, लेकिन आग किसने और क्यों लगायी? आखिर मृतक युवती कौन है? इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

ये भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने पुलिस से लगायी गुहार.. 'हम दोनों ने मर्जी से शादी की है.. काफी डर लग रहा है'

बयान दर्ज नहीं कर पायी थी पुलिस: बताया जाता है कि जेल से सटे गली से आग की लपटों से घिरी युवती पुरानी जीटी रोड पर पहुंची. बीच सड़क पर वह लोगों से बचाने की गुहार लगा रही थी. अचानक घटी इस घटना से किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने युवती के शरीर पर कंबल डालकर बुझाया. पुलिस को इस घटना की सूचना दी. आग से झुलसी युवती को सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस वहां बयान लेने पहुंची थी लेकिन उससे पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया था. इसके चलते उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया था.

'एक अज्ञात जली हुई महिला आई थी. ट्रामा सेंटर में भर्ती हुई थी. फिर उसको बर्न वॉर्ड में ट्रांसफर किया गया. इलाज के दौरान ही मर गई. फिर पुलिस आई और उसका पोस्टमार्टम हुआ है. शिनाख्त होने के लिए उसकी बॉडी को रखा गया है. पहचान हो जाने के बाद पुलिस उसका डिस्पोजल करेगी'- डॉ. भगवान सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सासाराम

शव की शिनाख्त नहीं: आशंका है कि रोड पर युवती को गाड़ी से उतार किसी ने उसके शरीर में आग लगा दी होगी. अब शव के शिनाख्त होने तक जांच टिकी हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को सदर अस्पताल में रखा है. हालांकि अभी तक शव की पहचान करने कोई नहीं पहुंचा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती की पहचान होने के बाद ही कारणों का पता चलेगा. इसके लिए सभी थाने के माध्यम से चौकीदारों को सूचना दी गयी है. सासाराम सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भगवान सिंह ने बताया कि मृतका का शव फिलहाल रखा गया है ताकि उसकी पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें: Crime In Buxar : बक्सर में युवती का अधजला शव बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सासाराम: बिहार के सासाराम में एक युवती को सड़क जिंदा जलाकर मार दिया (Girl burnt alive on road in Sasaram) गया. 24 घंटे बीच जाने के बाद भी इस मामले में अब ना तो मृतका की पहचान हुई और ना अधिक कुछ पता चल पाया है. यह घटना अभी तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. यह घटना गुरुवार को सासाराम के मुफस्सिल थाना (Sasaram Mufassil Police Station) क्षेत्र स्थित मंडल कारा गेट के पास घटी थी. आग की लपटों से घिरी एक युवती सड़क पर दौड़ती हुई खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. इससे यह तो पता चल रहा था कि किसी ने उसके शरीर में आग लगायी थी, लेकिन आग किसने और क्यों लगायी? आखिर मृतक युवती कौन है? इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

ये भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने पुलिस से लगायी गुहार.. 'हम दोनों ने मर्जी से शादी की है.. काफी डर लग रहा है'

बयान दर्ज नहीं कर पायी थी पुलिस: बताया जाता है कि जेल से सटे गली से आग की लपटों से घिरी युवती पुरानी जीटी रोड पर पहुंची. बीच सड़क पर वह लोगों से बचाने की गुहार लगा रही थी. अचानक घटी इस घटना से किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने युवती के शरीर पर कंबल डालकर बुझाया. पुलिस को इस घटना की सूचना दी. आग से झुलसी युवती को सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस वहां बयान लेने पहुंची थी लेकिन उससे पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया था. इसके चलते उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया था.

'एक अज्ञात जली हुई महिला आई थी. ट्रामा सेंटर में भर्ती हुई थी. फिर उसको बर्न वॉर्ड में ट्रांसफर किया गया. इलाज के दौरान ही मर गई. फिर पुलिस आई और उसका पोस्टमार्टम हुआ है. शिनाख्त होने के लिए उसकी बॉडी को रखा गया है. पहचान हो जाने के बाद पुलिस उसका डिस्पोजल करेगी'- डॉ. भगवान सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सासाराम

शव की शिनाख्त नहीं: आशंका है कि रोड पर युवती को गाड़ी से उतार किसी ने उसके शरीर में आग लगा दी होगी. अब शव के शिनाख्त होने तक जांच टिकी हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को सदर अस्पताल में रखा है. हालांकि अभी तक शव की पहचान करने कोई नहीं पहुंचा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती की पहचान होने के बाद ही कारणों का पता चलेगा. इसके लिए सभी थाने के माध्यम से चौकीदारों को सूचना दी गयी है. सासाराम सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भगवान सिंह ने बताया कि मृतका का शव फिलहाल रखा गया है ताकि उसकी पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें: Crime In Buxar : बक्सर में युवती का अधजला शव बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 7, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.