रोहतास: जिले के ख्याति प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी जगदीश तिवारी को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति की ओर से दिये गए शुभकामना संदेश को जगदीश तिवारी को सौंपा. उन्हें फूल-गुलदस्ता और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति का शुभकामना संदेश लेकर पहुंचे सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने फ्रीडम फाइटर जगदीश तिवारी को सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन की ओर से ये निर्देश के आलोक में जगदीश तिवारी को सम्मानित किया गया है.
- जगदीश तिवारी रोहतास जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत देवरिया गांव के रहने वाले हैं.
कोरोना के चलते नहीं हुआ 'एट होम' कार्यक्रम
कोरोना वायरस के चलते हर साल क्रांति दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित होने वाला 'एट होम' कार्यक्रम इस बार स्थगित कर दिया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी पत्र के अनुसार स्वतंत्रता सेनानियों की उम्र और परिवहन की समस्या को देखते हुए राष्ट्रपति भवन में होने वाले उक्त कार्यक्रम को टाला गया, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. ऐसे में देश के सभी राज्यों से स्वतंत्रता सेनानियों की सूची मांगी गई थी. प्रत्येक राज्य से सिर्फ पांच स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाना था. सारण के फ्रीडम फाइटर जगदीश तिवारी उनमें से एक हैं.
गृह मंत्रालय के जारी पत्र के अनुसार इस बार स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर जाकर सम्मानित करना था. जिसके लिए राज्य के जिस जिले में वे रहते हैं. वहां के प्रशासन को राष्ट्रपति भवन की ओर से दिया गया शुभकामना संदेश भेजा गया. स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में जगदीश तिवारी को सम्मानित किया गया.