रोहतास: बिहार के रोहतास में शातिर ठगों द्वारा महिला से ठगी (Fraud from Woman in Rohtas) किये जाने का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने महिला को झांसा देकर उसके लाखों के आभूषण उतरवा लिये और आभूषण लेकर चम्पत हो गए. पीड़ित महिला रोते बिलखते घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी. घटना डेहरी थाना क्षेत्र (Dehri Police Station Area) के मुख्य बाजार की है.
ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर भागलपुर की महिला से 2 लाख की ठगी
जानकारी के मुताबिक ईदगाह मोहल्ला निवासी संगीता देवी खटाल से दूध लेकर अपने घर वापस आ रही थी. इस दौरान मुख्य बाजार स्थित बाबूगंज के समीप दो अनजान लोगों ने उन्हें रोक लिया और अपनापन दिखाकर बातों में उनको उलझा लिये. जिसके बाद ठगों ने उन्हें बेटी और बेटे की परेशानी का हवाला दिया. महिला से कान में पहनी सोने का टॉप्स सहित लाखों के आभूषण उतरवा लिये और उन्हें लेकर चंपत हो गये. दोनों लोगों को वहां नहीं देख महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ तो वह रोती-बिलखती घर गयी और घर वालों को घटना की जानकारी दी.
'मैं दूध लेकर आ रही थी तो मुझे रोका और कहा कि आप की बेटी और बेटा फर बहुत कष्ट है. मुट्ठी बंधवाया और लक्ष्मी का नाम लेने को कहा, फिर मैं 21 बार लक्ष्मी की नाम ली. फिर बोला कि आप जो सोना पहनी हैं, उसको निकालकर पर्स में रख लीजिए. इस दौरान दूसरा आदमी आया और उसे पर्स देने के लिए बोला मैंने उसे पर्स दे दी फिर बोला कि 81 कदम चलकर आइये फिर अपनी हाथ खोलकर देखिएगा. 81 कदम चलने के बाद पीछे देखी तो कोई आदमी ही नहीं था. जिसके बाद मैं वहां से दौड़कर घर आयी और घर वालों को इसकी जानकारी दी.' - संगीता देवी, पीड़िता
'महिला के परिजनों के लिखित आवेदन पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की क्लिप मिली है. क्लिप के आधार पर शातिर ठगों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी.' - संजय सिन्हा, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें- साफ करने के बहाने महिला से 8 लाख के जेवर लेकर बदमाश फरार, CCTV में कैद वारदात
नोट- इस तरह की किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं.- 100 / 0612-2201977-78