ETV Bharat / state

रोहतास : 12 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, शव मिलने से इलाके में सनसनी - rohtas

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह बच्चा अचानक गायब हो गया था. जिसके बाद घर के लोग सोच रहे थे कि शायद खेलने गया होगा. लेकिन जब शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. लोग आसपास खोज-खबर लेने लगे. इसी बीच पता चला कि घर के पास ही एक भूसे के टाल के पास उसका शव पड़ा है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:58 PM IST

रोहतास : जिला के चेनारी थाना अंतर्गत नारायणा गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बच्चा सुबह से घर से गायब था. लोगों ने दिनभर उसकी तलाश की लेकिन देर रात में बच्चे का शव घर के पास ही बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक अभिषेक कुमार मुन्ना साह का पुत्र था और गांव पर ही रहता था.

गांव में मचा कोहराम
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अचानक वह गायब पाया गया. जिसके बाद घर के लोग सोच रहे थे कि शायद खेलने गया होगा. लेकिन जब शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. लोग आसपास खोज खबर लेने लगे. इसी बीच पता चला कि घर के पास ही एक भूसे के टाल के पास अभिषेक का शव पड़ा है. अभिषेक का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन गांव में चर्चा है कि आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

रोहतास : जिला के चेनारी थाना अंतर्गत नारायणा गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बच्चा सुबह से घर से गायब था. लोगों ने दिनभर उसकी तलाश की लेकिन देर रात में बच्चे का शव घर के पास ही बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक अभिषेक कुमार मुन्ना साह का पुत्र था और गांव पर ही रहता था.

गांव में मचा कोहराम
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अचानक वह गायब पाया गया. जिसके बाद घर के लोग सोच रहे थे कि शायद खेलने गया होगा. लेकिन जब शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. लोग आसपास खोज खबर लेने लगे. इसी बीच पता चला कि घर के पास ही एक भूसे के टाल के पास अभिषेक का शव पड़ा है. अभिषेक का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन गांव में चर्चा है कि आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.