रोहतासः बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर छिड़ी बहस के बीच पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि जनसंख्या विस्फोट किसी जाति या मजहब का मामला नहीं है. यह देश का मामला है और देशहित में इसे लागू करना बेहद जरूरी है.
पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से जनसंख्या विस्फोट हो रहा है. ऐसे में लोगों तक मूलभूत सुविधाएं भी पहुंचने में मुश्किल हो रही है. दुनिया के कई देशों ने इस पर नियंत्रण स्थापित किया है.
ये भी पढ़ेंः पटना: विधानसभा के बाहर हंगामा, समाज कल्याण मंत्री के खिलाफ वाम विधायकों का फूटा गुस्सा
'अगर भारत की सरकार और यहां के लोग जनसंख्या विस्फोट को रोकने में सफल होंगे तो भारत का विकास बहुत तेजी से होगा. यह विवाद का नहीं समाधान का विषय है और इस पर सभी को मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है'- रामेश्वर चौरसिया, पूर्व विधायक
रामेश्वर चौरसिया ने ये भी कहा कि खासकर राजनीतिक दलों को इस पर सहमति बनाकर आगे आना चाहिए. तमाम राज्य सरकारों को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसे लागू कराने की जरूरत है. ताकि भारत का विकास हो सके.