रोहतासः भाजपा छोड़कर लोजपा का दामन थामे पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ नेता सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर बिहार में भाजपा को बर्बाद करने पर आमादा हैं. ऐसी स्थिति में लोक जनशक्ति पार्टी एक विकल्प बनकर उभरी है.
भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी खड़ी होती है इसलिए इन्हें हम नजरअंदाज नहीं कर सकते.
'हर दल के कार्यकर्ता की लोजपा पर नजर'
भाजपा से बागी हुए रामेश्वर चौरासिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हर दल के कार्यकर्ता लोजपा की ओर देख रहे हैं. क्योंकि लोजपा विकास की बात करती है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहकर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर चिराग पासवान ने यह बता दिया है कि अब उनको नजरअंदाज कर बिहार में राजनीति नहीं की जा सकती.
सासाराम विधानसभा सीट से खड़े हुए रामेश्वर
बता दें कि रामेश्वर चौरसिया नोखा विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं. लेकिन इस बार उन्हें जब भाजपा से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बग़ावत का रास्ता अख्तियार किया और भाजपा छोड़कर लोजपा में आ गए. अब सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.