रोहतास: कोचस थाना (Kochas Police Station) के ममरेजपुर के पास से पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ पांच तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक में करीब 8 हजार लीटर शराब है. दो लग्जरी कारों और कैश भी बरामद किया गया.
एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करगहर के डिबिया गांव निवासी अवधेश यादव शराब की बड़ी खेप मंगवा रहा है.
सूचना पर एएसपी सासाराम (Sasaram) के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियान चलाया गया. जिसमें सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को जब्त कर जांच की गई. पुलिस को देखकर सभी लोग फरार हो गए लेकिन सरगना गिरफ्तार कर लिया गया. वह रोहतास का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- पटना में गौरीचक थाने के मुंशी गट-गट पी रहे थे शराब, वीडियो वायरल होने पर FIR
अवधेश यादव की निशानदेही पर चार फरार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. जिसमें दो राजस्थान के रहने वाले हैं. दो लोग पटना के हैं.