रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर बंदूकें गरज (Firing In Two Sides In Rohtas) उठी. इस दौरान हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन जमकर मारपीट हुई है. घटना दिनारा थाना क्षेत्र की है. जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले से हीं तनातनी चल रही थी. जिस कारण गोलीबारी की घटना हुई है. बताया जाता है कि दिनारा थाना क्षेत्र के घोड़वछ गांव में पहले के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. जिसकी सूचना दिनारा पुलिस को मिलते हीं दिनारा थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
ये भी पढे़ं- Murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
दो पक्षों में जमकर फायरिंग : पुलिस ने मौके से दो देसी बन्दूक तथा तीन जिन्दा कारतूस बरामद करने के साथ-साथ 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. घटना की सूचना मिलते हीं बिक्रमगंज डीएसपी शशिभूषण सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर मामले की छानबीन की. घटना की जानकारी देते हुए दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि- 'एक पक्ष द्वारा गली में भूसा ले जाया जा रहा था. दूसरे पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि भूसा उड़ रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी होने लगी. जिसमें दोनों पक्षों के दो लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.'
8 लोग गिरफ्तार : थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें एक पक्ष से 11 तथा दूसरे पक्ष से 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मौके से पुलिस ने दोनों पक्षों के चार-चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें प्रथम पक्ष के स्व.रामाश्रय सिंह के पुत्र लालबहादुर सिंह, लालबहादुर सिंह के तीन पुत्र सत्येंद्र सिंह, मुलायम यादव, मंजीत कुमार तथा दुसरे पक्ष के स्व. चंद्रदीप सिंह के पुत्र सुदर्शन सिंह, छोटन सिंह के पुत्र रौशन सिंह, रविन्द्र सिंह के पुत्र डब्लू सिंह तथा सुदर्शन सिंह के पुत्र सर्वजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है.