रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के डाबरियां गांव में भूमि विवाद में जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई. सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और रायफल बरामद किया है.
डबरिया मठिया गांव और मठिया गांव के दो गुट के बीच पूर्व से ही भूमि विवाद चल रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार डबरिया निवासी घूरा पाण्डेय का राजाराम पूरी और उनके परिजनों के साथ पूर्व से विवाद चला आ रहा है. पूर्व में भी मारपीट, हवाई फायरिंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच मुकदमा चल रहा है. आज दोनों पक्षों के युवकों के बीच गाली-गलौज हुई. जिसके बाद घूरा पाण्डेय की तरफ से मठिया गांव मे जाकर राजाराम पूरी के घर के पास 15 राउंड हवाई फायरिंग की गई.
खेती की भूमि को लेकर चल रहा विवाद
फायरिंग से गांव मे भगदड़ मच गई. परन्तु फायरिंग में किसी की हताहत की खबर नहीं है. पीड़ित दिनेश पूरी की पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि घूरा पाण्डेय से साढ़े चार बीघे खेत को लेकर 10 वर्षों से विवाद व मुकदमा चल रहा है. इससे पहले भी दो बार गोलीबारी हो चुकी है.
आरोपियों ने की 15 राउंड फायरिंग
राजाराम पूरी की पत्नी सुशीला देवी के मुताबिक दोनों तरफ के लड़कं के बीच बहस हो गई. जिसके बाद घूरा पाण्डेय अपने भाई और दो लड़के के साथ उनके घर के पास घर 15 राउंड फायरिंग की. घर के लोगों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया.
छापेमारी में रायफल बरामद
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे. जहां आरोपी घूरा पाण्डेय के घर छापेमारी की गई. इस दौरान उनके पुत्रों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस ने एक नाइन फिफ्टिन का रायफल, 18 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गया. जबकि दूसरे पक्ष के राजाराम पूरी को भी पूर्व के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.