ETV Bharat / state

Rohtas News: अस्पताल में मरीज के परिजन और कर्मियों में मारपीट, खिचड़ी खिलाने को लेकर हुआ विवाद

रोहतास के एक निजी अस्पताल में मरीज के परिजन और अस्पतालकर्मियों के बीच मारपीट (Fight in private hospital in Rohtas) का मामला सामने आया है. आरोप है कि मरीज को खिचड़ी खिलाने की बात पूछने पर अस्पतालकर्मियों ने परिजन के साथ मारपीट की. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 4, 2023, 11:06 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर सहित अस्पताल के कर्मियों पर इलाज कराने गए परिजनों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर देने का गंभीर आरोप लगाया गया है. घटना के बाद मरीज के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना डेहरी थाना क्षेत्र के तार बांग्ला स्थित निजी अस्पताल की है.

ये भी पढ़ेंः रोहतास में दंत चिकित्सक को पड़ोसियों ने लोहे की रॉड से पीटा, रास्ते के विवाद में हुई थी मारपीट

खिचड़ी खिलाने को लेकर हुआ विवादः परिजनों के लिखित आवेदन के मुताबिक डेहरी थाना क्षेत्र के तार बांग्ला स्थित निजी अस्पताल में हर्निया के ऑपरेशन के लिए मरीज को भर्ती कराया गया था. इस दौरान परिजनों ने कहा कि मरीज को खिचड़ी खिलाना चाहते हैं. महज इसी बात को लेकर अस्पताल के कर्मियों व मरीज के परिजनों में तू तू मैं मैं हो गई. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई की. अस्पताल के कर्मियों ने कुछ अन्य लोगों को बुलाकर मरीज के परिजनों पर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया.

" मरीज के परिजनों ने उनके महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया है. इसी को लेकर मारपीट हुई है. इसमे अस्पताल के कर्मियों को भी चोटें लगी है.घटना को लेकर थाने में उनके द्वारा भी आवेदन दिया जाएगा" - डॉ वीरेंद्र, चिकित्सक

अस्पतालकर्मियों ने की पिटाईः पीड़ित न्यू एरिया निवासी आरती देवी ने बताया कि मारपीट की घटना में अस्पताल के कर्मी नसीम और तकरीबन 20 की संख्या में लाठी डंडों से लैस लोग थे. इन्होंने मारपीट की और यहां तक की बदतमीजी भी की. महिला ने लगाया है मारपीट की घटना में उन्हें व उनके पति रंजीत कुमार, अरविंद कुमार व तीन लोगों को गंभीर चोटें लगी है. घायल पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि चिकित्सक सहित अन्य पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

"हम लोगों ने हर्निया के ऑपरेशन के लिए मरीज को अस्पताल में एडमिट कराया था. वह आईसीयू में थे. इसी दौरान जब अस्पताल के कर्मियों से खिचड़ी देने की बाबत पूछा गया तो वह भड़क उठे और गाली गलौज पर उतारू हो गए. साथ ही अन्य लोगों को बुलाकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया है" -आरती देवी, पीड़िता

रोहतासः बिहार के रोहतास में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर सहित अस्पताल के कर्मियों पर इलाज कराने गए परिजनों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर देने का गंभीर आरोप लगाया गया है. घटना के बाद मरीज के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना डेहरी थाना क्षेत्र के तार बांग्ला स्थित निजी अस्पताल की है.

ये भी पढ़ेंः रोहतास में दंत चिकित्सक को पड़ोसियों ने लोहे की रॉड से पीटा, रास्ते के विवाद में हुई थी मारपीट

खिचड़ी खिलाने को लेकर हुआ विवादः परिजनों के लिखित आवेदन के मुताबिक डेहरी थाना क्षेत्र के तार बांग्ला स्थित निजी अस्पताल में हर्निया के ऑपरेशन के लिए मरीज को भर्ती कराया गया था. इस दौरान परिजनों ने कहा कि मरीज को खिचड़ी खिलाना चाहते हैं. महज इसी बात को लेकर अस्पताल के कर्मियों व मरीज के परिजनों में तू तू मैं मैं हो गई. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई की. अस्पताल के कर्मियों ने कुछ अन्य लोगों को बुलाकर मरीज के परिजनों पर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया.

" मरीज के परिजनों ने उनके महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया है. इसी को लेकर मारपीट हुई है. इसमे अस्पताल के कर्मियों को भी चोटें लगी है.घटना को लेकर थाने में उनके द्वारा भी आवेदन दिया जाएगा" - डॉ वीरेंद्र, चिकित्सक

अस्पतालकर्मियों ने की पिटाईः पीड़ित न्यू एरिया निवासी आरती देवी ने बताया कि मारपीट की घटना में अस्पताल के कर्मी नसीम और तकरीबन 20 की संख्या में लाठी डंडों से लैस लोग थे. इन्होंने मारपीट की और यहां तक की बदतमीजी भी की. महिला ने लगाया है मारपीट की घटना में उन्हें व उनके पति रंजीत कुमार, अरविंद कुमार व तीन लोगों को गंभीर चोटें लगी है. घायल पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि चिकित्सक सहित अन्य पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

"हम लोगों ने हर्निया के ऑपरेशन के लिए मरीज को अस्पताल में एडमिट कराया था. वह आईसीयू में थे. इसी दौरान जब अस्पताल के कर्मियों से खिचड़ी देने की बाबत पूछा गया तो वह भड़क उठे और गाली गलौज पर उतारू हो गए. साथ ही अन्य लोगों को बुलाकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया है" -आरती देवी, पीड़िता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.