ETV Bharat / state

बेटी को प्रताड़ित करने को लेकर ससुर ने की दामाद की हत्या, 5 लोगों पर FIR - सदर अस्पताल

रोहतास में एक ससुर ने बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप में अपने दामाद की हत्या कर दी. वहीं, मृतक के परिजनों की ओर से 5 लोगों को इस घटना में अभियुक्त बनाया गया है.

ससुर ने की दामाद की हत्या
ससुर ने की दामाद की हत्या
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:14 PM IST

रोहतास: जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में ससुर ने अपनी बेटी को प्रताड़ित करने को लेकर दामाद की हत्या कर डाली. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक काफी दिनों से अपनी पत्नी क्रांति देवी को प्रताड़ित किया करता था. जिसको लेकर महिला के परिजनों ने डेहरी महिला थाने में न्याय की भी गुहार लगाई थी.

ससुर ने की दामाद की हत्या
वहीं, उच्च न्यायालय पटना का भी दरवाजा खटखटाया. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार की शाम महिला के मायके के लोग पति को उसे समझाने के लिए बेटी के ससुराल ले गए. वहां देर रात तक दोनों पक्ष में कहासुनी हुई. इसी बीच किसी बात को लेकर मारपीट शुरु हो गई. जिसमें ससुर ने दामाद की हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

rohtas
नासरीगंज थाना

5 लोगों को बनाया गया अभियुक्त
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक कछवां थाना क्षेत्र के झाखड़ बीघा निवसी 30 वर्षीय राजेन्द्र सिंह उर्फ राजेश्वर सिंह है. जिसकी हत्या का आरोप उसके ससुर पर है. ओझवलिया गांव निवासी मृतक के ससुर टेसलाल सिंह 60 वर्षीय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक पर किस चीज से प्रहार कर हत्या की गई ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. उक्त घटना को लेकर मृतक की मां ललिता कुंवर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें 5 लोगों को अभियुक्त बनाया है जिसमें मृतक का साला राम दुलार, भोला सिंह, रवि शंकर सिंह, पत्नी क्रांति देवी और पूर्व जिलापार्षद दारा यादव और तीन अज्ञात पर भी एफआईआर दर्ज कराया है.

रोहतास: जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में ससुर ने अपनी बेटी को प्रताड़ित करने को लेकर दामाद की हत्या कर डाली. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक काफी दिनों से अपनी पत्नी क्रांति देवी को प्रताड़ित किया करता था. जिसको लेकर महिला के परिजनों ने डेहरी महिला थाने में न्याय की भी गुहार लगाई थी.

ससुर ने की दामाद की हत्या
वहीं, उच्च न्यायालय पटना का भी दरवाजा खटखटाया. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार की शाम महिला के मायके के लोग पति को उसे समझाने के लिए बेटी के ससुराल ले गए. वहां देर रात तक दोनों पक्ष में कहासुनी हुई. इसी बीच किसी बात को लेकर मारपीट शुरु हो गई. जिसमें ससुर ने दामाद की हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

rohtas
नासरीगंज थाना

5 लोगों को बनाया गया अभियुक्त
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक कछवां थाना क्षेत्र के झाखड़ बीघा निवसी 30 वर्षीय राजेन्द्र सिंह उर्फ राजेश्वर सिंह है. जिसकी हत्या का आरोप उसके ससुर पर है. ओझवलिया गांव निवासी मृतक के ससुर टेसलाल सिंह 60 वर्षीय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक पर किस चीज से प्रहार कर हत्या की गई ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. उक्त घटना को लेकर मृतक की मां ललिता कुंवर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें 5 लोगों को अभियुक्त बनाया है जिसमें मृतक का साला राम दुलार, भोला सिंह, रवि शंकर सिंह, पत्नी क्रांति देवी और पूर्व जिलापार्षद दारा यादव और तीन अज्ञात पर भी एफआईआर दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.