रोहतास: बिहार के रोहतास में दर्दभरा एक मामला सामने आया है. यहां बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए एक पिता ने भी दम तोड़ (Father Died After Son Death In Rohtas) दिया. दरअसल, पिता अपने बेटे को मुखाग्नि देकर घर लौटे थे. थोड़ी देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसे देख परिजन अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पिता की मौत हो गयी. ये घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के करूप गांव की है.
यह भी पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा: नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत
बेटे अंशुल की सड़क हादसे में हुई थी मौत: जानकारी के मुताबिक सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बीते सोमवार की सुबह धान लदे ट्रैक्टर ने एक स्कूटी सवार तीन युवकों को रौंद दिया था. जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी थी. मृतकों में शिवसागर थाना क्षेत्र के करीब गांव के रहने वाले स्वर्गीय सर्वजीत सिंह का 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश राज और उसी गांव के रहने वाले अशोक सिंह का 19 वर्षीय पुत्र अंशुल कुमार शामिल था. दोनों युवकों का अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया.
मुखाग्नि देकर लौटे पिता अशोक ने भी दम तोड़ा: मृत बेटे अंशुल के शव को को मुखाग्नि उसके पिता अशोक सिंह ने दिया. अंतिम संस्कार के बाद पिता आशोक सही सलामत घर लौट आए. लेकिन अपने बेटे की मौत का सदम वह बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. यह देख परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे. किन्तु नीयती को कुछ और ही मंजूर था. अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मृतक कचहरी में क्लर्क का काम करते थे. उनके दो बेटे और एक बेटी है. इनमें छोटे बेटे अंशुल की मौत सड़क हादसे में हो गई थी. एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.