रोहतास: जिले के इंद्रपुरी स्थित सोन बराज से बिहार के 8 जिलों में सिंचाई होती है. लेकिन, इस बार बारिश नहीं होने से भयावह जल-संकट मंडरा रहा है. डैम में पानी नहीं है, जिससे समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. वहीं, किसान भी बिना पानी के खेती नहीं कर पा रहे हैं. खेतों में पानी नहीं पहुंचने से हाहाकार की स्थिति मची हुई है.
दरअसल, रिहंद और बाणसागर के अलावा ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से इकट्ठा होकर बराज में पानी पहुंचता है. लेकिन, जल ग्रहण क्षेत्र में वर्षा नहीं होने के कारण अभी तक बराज में पानी बहुत कम है. पहले जहां 25 मई तक नहरों में पानी छोड़ दिया जाता था. वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि यह समय सीमा 5 जून के बाद तक चली जाएगी.
दो से तीन दिनों में होगी आपूर्ति
रोहतास के अलावे कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और पटना जिला के कुछ क्षेत्र इसी डैम के भरोसे चलते हैं. लेकिन, अभी तक बराज में पानी काफी कम है. विभाग की ओर से रिहंद और बाण सागर से पानी मंगाया जा रहा है. उम्मीद है कि 2 से 3 दिनों में पानी बराज तक पहुंच जाएगा. उसके बाद ही तय हो पाएगा कि नहरों में पानी कब तक दिया जाएगा. बराज पर तैनात अभियंता बताते हैं कि किसानों की समस्या को देखते हुए बराज में पानी एकत्र किया जा रहा है. निर्देश आने के बाद नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा.
पानी की बाट जोह रहे किसान
वहीं, किसान इंद्रपुरी बराज के पानी के लिए बाट जोह रहे हैं. रोहिणी नक्षत्र में बिछड़ा डालने के लिए किसान बेचैन हैं. ऐसे में ना तो सिंचाई का जल नसीब है और ना ही बारिश हो रही है. किसान हाथ पर हाथ धरे विभाग से आदेश आने का इंतजार कर रहे हैं.