रोहतास: बिहार के रोहतास में बारिश में बीच वज्रपात का कहर टूटा है. यहां खेत में काम कर रहे एक किसान की ठनका गिरने से मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति झुलस गया है. आसपास के लोगों ने ठनका से झुलसे व्यक्ति को सदर अस्पताल में लाकर एडमिट कराया. डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas Dengue Death: रोहतास में डेंगू से पहली मौत, प्लेटलेट्स की कमी से शिक्षक की पत्नी की गई जान
कैसे घटी घटना: मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर में ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गए. बताया जाता है कि तेज आवाज से हुए वज्रपात के कारण खेत में काम करने के दौरान कंचनपुर के रहने वाले किसान भगवान राम गंभीर रूप से झुलस गये तथा उनकी मौत हो गई. वहीं सुरेश साह भी ठनका की चपेट में आ गये. झुलसने से वह घायल हो गया. सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"आकाशीय बिजली गिरने से कंचनपुर के रहने वाले किसान की मौत हो गई वही एक अन्य घायल है जिनका इलाज चल रहा है फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक है."- डॉ. सचिन कुमार, चिकित्सक सदर अस्पताल, सासाराम
मुआवजे की मांगः मृत किसान भगवान राम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से भगवान राम के घर में कोहराम मच गया. सुरेश साह के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. आसपास के लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. लोगों ने बताया कि आये दिन ठनका गिरने से मौत हो रही है. खेत में भी काम करना जरूरी है.