रोहतास: बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा जिले के तिलौथू में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक राधा प्रसाद की जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की शिक्षा नीति की जमकर तारीफ की. मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रयासरत है.
'स्कूलों में बढ़ी लड़कियों की संख्या'
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक समय बिहार में शैक्षणिक ढांचे ध्वस्त हो गए थे, जिसे सीएम नीतीश कुमार ने फिर से स्थापित किया. पहले स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति काफी कम थी, लेकिन सरकार की कोशिशों से मौजूदा समय में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में लड़कियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, इससे सरकार की सफल शिक्षा नीति का पता चलता है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर कोशिश कर रही है और लगातार जन सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में विकास भी हो रहा है.
-
PM मोदी पर बनाऊंगा भोजपुरी फिल्म, उनसे बहुत प्रभावित हूं- रवि किशन https://t.co/gWs2E6MrPA
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM मोदी पर बनाऊंगा भोजपुरी फिल्म, उनसे बहुत प्रभावित हूं- रवि किशन https://t.co/gWs2E6MrPA
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019PM मोदी पर बनाऊंगा भोजपुरी फिल्म, उनसे बहुत प्रभावित हूं- रवि किशन https://t.co/gWs2E6MrPA
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019
शिक्षा मंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
जयंती समारोह के दौरान विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. साथ ही इस मौके पर उन्हें सुनने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे.