ETV Bharat / state

बिहार के सासाराम में ED का छापा, झारखंड के किंगपिन प्रेम प्रकाश के आवास पर चल रही है रेड - झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी ने बुधवार को झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस मामले का तार बिहार के सासाराम से भी जुड़ा है. यहां स्थित प्रेम प्रकाश के दो आवसों पर ईडी की टीम ने दबिश दी. केन्द्रीय एजेंसी की छापेमारी से हड़कंप मचा है. पढ़ें पूरी खबर..

सासाराम में ED का छापा
सासाराम में ED का छापा
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 4:32 PM IST

रोहतास (सासाराम): बिहार के सासाराम में ईडी का छापा (ED Raid In Sasaram) पड़ा है. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश के दो आवास है. इन दो ठिकानों पर आज सुबह से ही ईडी की छापामारी चल रही है. साथ ही प्रेम प्रकाश के मामा रतन श्रीवास्तव के गौरक्षणी मोहल्ले में स्थित आवास पर छापामारी की गयी है.

यह भी पढ़ें: पिंटू यादव का राजदार राहुल सिंह गिरफ्तार, ठिकाने से मिले BPSC के प्रश्न पत्र

छापेमारी से मचा हड़कंप: बिहार में ED और सीबीआई की रेड का सिलसिला सासाराम में भी शुरू है. दरअसल, झारखंड के पूजा सिंघल मामले का तार सासाराम से जुड़ा हुआ है. इसी मामले में किंगपिन प्रेम प्रकाश पर झारखंड में करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन को लेकर मामला चल रहा है. ऐसे में सासाराम के उनके बैंक कॉलोनी स्थित आवास पर (ED raids Kingpin Prem Prakash Residence) ईडी ने छापा मारा है. उनके मामा रतन श्रीवास्तव के आवास पर भी छापा पड़ा है, जो निबंधन कार्यालय से रिटायर कर्मी है.

यह है पूरा मामला: मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से जुड़े केस में ईडी टीम ने चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस समेत रांची के 12 ठिकानों और झारखंड के कुल 18 जगहों पर छापेमारी की है. इस मामले के तार बिहार के सासाराम से भी जुड़ गया है. प्रेम प्रकाश झारखंड में सत्ता के गलियारे के चर्चित नाम हैं. ये सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से जाने जाते हैं.

प्रेम प्रकाश मिड डे मील के लिए अंडे की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद उनकी करीबी कई आईएएस अधिकारियों से हो गई. वर्तमान सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग कराने वाले बड़े चेहरे के तौर पर प्रेम प्रकाश की पहचान है.कहा तो यहां तक जाता है कि सरकार की तरफ से होने वाले हर ट्रांसफर पोस्टिंग में उनकी सहमति होती है, बिना उनकी सहमति के कोई भी तबादला नहीं हो सकता है.

रोहतास (सासाराम): बिहार के सासाराम में ईडी का छापा (ED Raid In Sasaram) पड़ा है. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश के दो आवास है. इन दो ठिकानों पर आज सुबह से ही ईडी की छापामारी चल रही है. साथ ही प्रेम प्रकाश के मामा रतन श्रीवास्तव के गौरक्षणी मोहल्ले में स्थित आवास पर छापामारी की गयी है.

यह भी पढ़ें: पिंटू यादव का राजदार राहुल सिंह गिरफ्तार, ठिकाने से मिले BPSC के प्रश्न पत्र

छापेमारी से मचा हड़कंप: बिहार में ED और सीबीआई की रेड का सिलसिला सासाराम में भी शुरू है. दरअसल, झारखंड के पूजा सिंघल मामले का तार सासाराम से जुड़ा हुआ है. इसी मामले में किंगपिन प्रेम प्रकाश पर झारखंड में करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन को लेकर मामला चल रहा है. ऐसे में सासाराम के उनके बैंक कॉलोनी स्थित आवास पर (ED raids Kingpin Prem Prakash Residence) ईडी ने छापा मारा है. उनके मामा रतन श्रीवास्तव के आवास पर भी छापा पड़ा है, जो निबंधन कार्यालय से रिटायर कर्मी है.

यह है पूरा मामला: मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से जुड़े केस में ईडी टीम ने चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस समेत रांची के 12 ठिकानों और झारखंड के कुल 18 जगहों पर छापेमारी की है. इस मामले के तार बिहार के सासाराम से भी जुड़ गया है. प्रेम प्रकाश झारखंड में सत्ता के गलियारे के चर्चित नाम हैं. ये सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से जाने जाते हैं.

प्रेम प्रकाश मिड डे मील के लिए अंडे की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद उनकी करीबी कई आईएएस अधिकारियों से हो गई. वर्तमान सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग कराने वाले बड़े चेहरे के तौर पर प्रेम प्रकाश की पहचान है.कहा तो यहां तक जाता है कि सरकार की तरफ से होने वाले हर ट्रांसफर पोस्टिंग में उनकी सहमति होती है, बिना उनकी सहमति के कोई भी तबादला नहीं हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.