रोहतासः बिहार के रोहतास में कार सवार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में पांच लोग जख्मी (Rohtas Raod Accident) हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था. रास्ते में जितने लोग सामने आए सभी को टक्कर मारते हुए ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक की जबरदस्त पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को पकड़ कर थाने ले गई.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: गया में बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, लेकिन खरोंच तक नहीं आई.. देखें VIDEO
अंबेडकर चौक की घटनाः घटना जिले के अंबेडकर चौक की बताई जा रही है. जिस वक्त घटना हुई कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. नशे में धुत कार सवार गलत लेन से बाजार से आने के दौरान पहले तो एक बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद अनियंत्रित हो कर ऑटो में जा कर भीड़ गयी, जिस कारण ऑटो और कार दोनों बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए. कार सवार भागना चाहा पर लोगों ने कार सवार को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी.
5 लोगों को टक्कर मारीः इस घटना में तकरीबन 5 लोगों को टक्कर लगी है. जिसमें दो महिला सहित 3 पुरुष घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को अलग-अलग निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना डेहरी इलाके के अंबडेकर चौक की है. घटना की जानकारी मिलते ही डेहरी नगर की थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार को लोगों की भीड़ से छुड़ाकर नगर थाने ले आई. पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम अमन कुमार, पिता मोहर लाल वार्ड नंबर 14 बताया है.
"कार सवार पूरी तरह से नशे में धुत था. उसने पहले तो एक बाइक सवार को टक्कर मारी, उसके बाद भागने के क्रम में सवारियों से भरी ऑटो में भी ठोकर मार दी. इस हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए हैं. दो की हालत गंभीर है." -शशि, स्थानीय
"घटना की जानकारी मिली है. आरोपी चालक को लोगों की भीड़ से बचाकर थाने लाया गया है. लोगों ने शराब पीने का आरोप लगाया है. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -आदिल बिलाल, प्रशिक्षु डीएसपी