ETV Bharat / state

शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता को लेकर DM की अनोखी पहल, अब स्कूल गोद लेंगे अधिकारी - बिहार न्यूज

रोहतास में अब शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर स्कूल गोद लेंगे अधिकारी (School Will Adopt Officer). ये अनूठी पहल की शुरुआत जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने की है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास जिलाधिकारी की अनोखी पहल
रोहतास जिलाधिकारी की अनोखी पहल
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 5:07 PM IST

रोहातास: बिहार के रोहतास में अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. ये पहल शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है. जिसको लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित (Principals Meeting Held) की गई. इस बैठक की सबसे खास बात यह रही कि अब हर अधिकारी एक-एक सरकारी विद्यालय को गोद लेंगे, ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार (Qualitative Improvement In Education) हो सके.

ये भी पढ़ें:TET उत्तीर्ण छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी, कहा- नियुक्ति पत्र नहीं देने पर यहीं कर लेंगे सुसाइड

जानकारी के मुताबिक बैठक का आयोजन सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज के खुले मैदान में किया गया. जिसमें उपस्थित प्रधानाध्यापकों ने अपनी-अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखा. वहीं अधिकारियों ने भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बहाल करने के निर्देश दिए. इस बैठक की सबसे बड़ी बात यह है कि जिले के शिक्षा से जुड़े अधिकारी अब विद्यालयों को गोद लेंगे और उन विद्यालयों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

जिलाधिकारी की अनोखी पहल

रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) ने बताया कि तमाम तरह के संसाधनों के बावजूद बच्चों के शिक्षण में अगर कहीं दिक्कत आ रही है, तो उसे दूर किया जाएगा. जिसमें प्रधानाध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, विभागीय अधिकारी और स्कूल प्रबंधन के साथ बैठकर विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान मधनिषेध को लेकर शपथ भी दिलाई गई.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के ऐलान पर शिक्षक अभ्यर्थियों को भरोसा नहीं, कहा- नियुक्ति पत्र मिलने तक जारी रहेगा धरना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहातास: बिहार के रोहतास में अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. ये पहल शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है. जिसको लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित (Principals Meeting Held) की गई. इस बैठक की सबसे खास बात यह रही कि अब हर अधिकारी एक-एक सरकारी विद्यालय को गोद लेंगे, ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार (Qualitative Improvement In Education) हो सके.

ये भी पढ़ें:TET उत्तीर्ण छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी, कहा- नियुक्ति पत्र नहीं देने पर यहीं कर लेंगे सुसाइड

जानकारी के मुताबिक बैठक का आयोजन सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज के खुले मैदान में किया गया. जिसमें उपस्थित प्रधानाध्यापकों ने अपनी-अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखा. वहीं अधिकारियों ने भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बहाल करने के निर्देश दिए. इस बैठक की सबसे बड़ी बात यह है कि जिले के शिक्षा से जुड़े अधिकारी अब विद्यालयों को गोद लेंगे और उन विद्यालयों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

जिलाधिकारी की अनोखी पहल

रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) ने बताया कि तमाम तरह के संसाधनों के बावजूद बच्चों के शिक्षण में अगर कहीं दिक्कत आ रही है, तो उसे दूर किया जाएगा. जिसमें प्रधानाध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, विभागीय अधिकारी और स्कूल प्रबंधन के साथ बैठकर विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान मधनिषेध को लेकर शपथ भी दिलाई गई.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के ऐलान पर शिक्षक अभ्यर्थियों को भरोसा नहीं, कहा- नियुक्ति पत्र मिलने तक जारी रहेगा धरना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.