रोहतास : बिहार के रोहतास में डीएम का एक सरकारी स्कूल में बच्चों का पढ़ाते हुए वीडियो सामने आया है. दअरसल, रोहतास के डीएम नवीन कुमार एक सरकारी विद्यालय में निरीक्षण के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा अटेंडेंस रजिस्टर से लेकर पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया. वहीं छात्रों व शिक्षकों से भी बात की.
बच्चों को ट्रिग्नोमेट्री की जानकारी दी : दअरसल, मध्य विद्यालय अगरेर कला गांव में रोहतास के डीएम नवीन कुमार शिक्षक की भूमिका में ट्रिग्नोमेट्री पढ़ाते हुए बच्चों से कई सवाल पूछे. उन्होंने बोर्ड पर सर्किल तथा त्रिकोण बना कर बच्चों को पढ़ाई के बारे में समझाया. वहीं सिलेबस काफी पीछे रहने पर शिक्षकों से भी पूछताछ की. डीएम ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि अब चुकी बच्चों की वार्षिक परीक्षा नजदीक है और अभी तक सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में पठन पाठन को तेज किया जाए एवं समय रहते सिलेबस को पूरा कर लिया जाए.
शिक्षकों में मचा रहा हड़कंप : बता दें कि, डीएम के विद्यालय में पहुंचने से शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. अभी विगत दिनों पहले जिले के डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी का भी विद्यालय के निरीक्षण के दौरान दरी पर बैठकर बच्चों से कविता सुनने का वीडियो सामने आया था. जिले में लगातार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सरकारी दफ्तर सहित विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय अगरेर का निरीक्षण किया गया और सभी पहलुओं को बारीकी से देखा गया.
बता दें कि रोहतास के डीएम नवीन कुमार बेहद कड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक जन सवांद के दौरान ग्रामीणों के द्वारा आवास योजना में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद बिफरे डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की भी जमकर क्लास लगा दी थी. वहीं वेतन रोकने की भी चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें : 'सिर्फ विद्यालय पहुंच जाने से अटेंडेंस पूरी नहीं होगी, अब करना होगा यह काम', केके पाठक का नया फरमान