रोहतास: जिले के नव पदस्थापित डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने मंगलवार को दिनारा दावथ सूर्यपुरा प्रखंड कार्यालय में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम ने सूर्यपुरा प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर प्रखंड के कई योजनाओं की समीक्षा की.
डीएम ने वहां उपस्थित शिक्षा विभाग, मनरेगा, बीसीयू, नल-जल एवं पक्की गली-नाली आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ सामाजिक एवं वृद्धा पेंशन से संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ बारी-बारी से समीक्षा बैठक की. वहीं, उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्रखंड में शिक्षकों की रिक्तियों की सूची की मांग की. समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं और शिकायतें सुनी.
डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी
वहीं इस दौरान बलिहार पंचायत के अलीगंज वार्ड 12 के वार्ड सदस्य रंग बहादुर सिंह ने विगत वर्ष में चयनित गली-नाली के लिए अब तक नहीं मिली राशि को लेकर डीएम को लिखित शिकायत सौंपा. वही अगरेड़ कला पंचायत अंतर्गत डबरिया गांव निवासी सुनील पांडे ने धान अधिप्राप्ति में मनमानी करने और बिचौलियों द्वारा कम राशि में धान खरीदे जाने की शिकायत डिएम से की. जिसको लेकर डीएम ने स्थानीय बीसीओ राजेंद्र राम को समस्या को हल करने का निर्देश दिया. वहीं राशन कार्ड को लेकर उपस्थित महिलाओं से बात कर डीएम ने उनकी समस्या के समाधान के लिए स्थानीय एमओ राजेश कुमार को निर्देश दिया.