रोहतास: सासाराम रेलवे स्टेशन पर मुगलसराय मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना आरपीएफ के सीनियर कमांडेंड आशीष मिश्रा ने कोरोना वाइरस को लेकर स्टेशन पर मॉक ड्रील किया. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों को इस महामारी से निपटने के लीए जानकारियां दी गई. उन्होंने बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया.
गौरतलब है कि मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना सीनियर कमांडेंट आरपीएफ आशीष मिश्रा ने सासाराम स्टेशन विजिट के दौरान दौरान सफाई कर्मचारियों का हाल-चाल पूछा. सीनियर कमांडेंट ने सभी सफाईकर्मी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही. इस दौरान डीआरएम पंकज सक्सेना ने रेल कर्मचारियों से इस संकट की घड़ी में सावधानी पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी.
कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में भारतीय रेल की यात्री सेवा को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. ऐसा पहली बार है कि बीमारी के संक्रमण की वजह से रेल सेवा रोकी गई है. हालांकि, मालवाहक गाड़ियां जरूरी सामान को लेकर राज्य के कई अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रही है ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने-पीने की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.
गुड्स ट्रेन का किया निरीक्षण
बता दें कि सासाराम पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर लगे गुड्स ट्रेन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लगातार काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों का हौसला भी अफजाई किया. इस दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, आरपीएफ इस्पेक्टर पीके रावत के अलावा रेल कर्मचारी मौजूद रहे.