ETV Bharat / state

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने की स्टेट टॉपर हिमांशु से बात, बोले- शाबाश बेटा, तुमने कर दिया कमाल - bihar board result 2020

बिहार मैट्रिक परीक्षा-2020 में रोहतास के हिमांशु राज ने स्टेट टॉप किया है. इस बाबत डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फोन कर उसे बधाई दी है.

डीजीपी से बात करता हिमांशु
डीजीपी से बात करता हिमांशु
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:17 PM IST

रोहतास : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मैट्रिक परीक्षा-2020 के स्टेट टॉपर हिमांशु राज से मोबाइल फोन पर बातचीत की. डीजीपी ने बातचीत के दौरान हिमांशु से उसे आगे क्या बनना है, वो क्या करना चाहता है और उसके परिवार के बारे में जाना. इसके साथ ही डीजीपी पांडेय ने हिमांशु की हौसला हफजाई की.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फोन कर हिमांशु से कहा कि आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं. वैरी गुड, बहुत अच्छा किया. डीजीपी ने हिमांशु से पूछा कि साइंस पर रुचि कहां से आई, उसके बाद हिमांशु ने कहा कि मुझे शुरू से साइंस में बेहद दिलचस्पी है.

डीजीपी से बात करता हिमांशु

किससे मिली प्रेरणा
साइंस में हिमांशु की रुचि जानते ही डीजीपी ने उससे पूछ लिया कि घर पर साइंस की पढ़ाई और किस-किसने की है. इस बाबत हिमांशु ने डीजीपी को बताया कि बड़ी दीदी और पापा साइंस से पढ़े हुए हैं. वो मुझे मोटिवेट करते थे. इससे मेरी दिलचस्पी और बढ़ी. डीजीपी ने हिमांशु का रिप्लाई सुनते ही, वैरी गुड-वैरी गुड कह उसका मनोबल बढ़ाया. वहीं, डीजीपी ने इस बात का आश्वासन दिया कि जब वो रोहतास आएंगे, तो उससे मिलने गांव जरूर आएंगे.

क्या करते हैं पापा?
डीजीपी ने फोन कॉल पर हिमांशु के पिताजी का व्यवसाय पूछा. इसपर हिमांशु ने बताया कि उसके पिताजी खेती करते हैं, सब्जी बेचते हैं और ट्यूशन भी पढ़ाते हैं. बातचीत के दौरान डीजीपी ने दीदी की पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी पूछा. वहीं, डीजीपी ने हिमांशु से उसके ड्रीम के बारे में पूछा, जिसको लेकर हिमांशु ने बताया कि मैं आगे आईआईटी करना चाहता हूं और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं.

फोन से बात करता हिमांशु
डीजीपी से बात करता हिमांशु

डीजीपी ने पूरी बातचीत के बाद हिमांशु से अपना नंबर सेव करने और भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उन्हें कॉल करने की बात कही. डीजीपी ने कहा कि वो उसकी हमेशा मदद करेंगे. बातचीत के बाद हिमांशु ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. बता दें कि हिमांशु ने 96% प्रतिशत अंक लाकर बिहार टॉप किया है.

रोहतास : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मैट्रिक परीक्षा-2020 के स्टेट टॉपर हिमांशु राज से मोबाइल फोन पर बातचीत की. डीजीपी ने बातचीत के दौरान हिमांशु से उसे आगे क्या बनना है, वो क्या करना चाहता है और उसके परिवार के बारे में जाना. इसके साथ ही डीजीपी पांडेय ने हिमांशु की हौसला हफजाई की.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फोन कर हिमांशु से कहा कि आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं. वैरी गुड, बहुत अच्छा किया. डीजीपी ने हिमांशु से पूछा कि साइंस पर रुचि कहां से आई, उसके बाद हिमांशु ने कहा कि मुझे शुरू से साइंस में बेहद दिलचस्पी है.

डीजीपी से बात करता हिमांशु

किससे मिली प्रेरणा
साइंस में हिमांशु की रुचि जानते ही डीजीपी ने उससे पूछ लिया कि घर पर साइंस की पढ़ाई और किस-किसने की है. इस बाबत हिमांशु ने डीजीपी को बताया कि बड़ी दीदी और पापा साइंस से पढ़े हुए हैं. वो मुझे मोटिवेट करते थे. इससे मेरी दिलचस्पी और बढ़ी. डीजीपी ने हिमांशु का रिप्लाई सुनते ही, वैरी गुड-वैरी गुड कह उसका मनोबल बढ़ाया. वहीं, डीजीपी ने इस बात का आश्वासन दिया कि जब वो रोहतास आएंगे, तो उससे मिलने गांव जरूर आएंगे.

क्या करते हैं पापा?
डीजीपी ने फोन कॉल पर हिमांशु के पिताजी का व्यवसाय पूछा. इसपर हिमांशु ने बताया कि उसके पिताजी खेती करते हैं, सब्जी बेचते हैं और ट्यूशन भी पढ़ाते हैं. बातचीत के दौरान डीजीपी ने दीदी की पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी पूछा. वहीं, डीजीपी ने हिमांशु से उसके ड्रीम के बारे में पूछा, जिसको लेकर हिमांशु ने बताया कि मैं आगे आईआईटी करना चाहता हूं और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं.

फोन से बात करता हिमांशु
डीजीपी से बात करता हिमांशु

डीजीपी ने पूरी बातचीत के बाद हिमांशु से अपना नंबर सेव करने और भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उन्हें कॉल करने की बात कही. डीजीपी ने कहा कि वो उसकी हमेशा मदद करेंगे. बातचीत के बाद हिमांशु ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. बता दें कि हिमांशु ने 96% प्रतिशत अंक लाकर बिहार टॉप किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.