रोहतासः जिले में सोन नदी के किनारे छठ घाट की छटा अद्भुत होती है. यहां हजारों छठ व्रती आते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन मुकम्मल व्यवस्था भी करता है. इसी कड़ी में मुख्य पार्षद विशाखा सिंह और ई ओ सुशील कुमार ने सोन नदी के किनारे बने घाटों का जायजा लिया.
पानी, लाइट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था
मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने बताया कि नगर परिषद की तरफ से छठ घाटों पर व्रतियों के लिए पानी, लाइट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी घाटों की बैरिकेडिंग की गई है. खतरे वाले जगहों पर लाल निशान भी लगाए गए हैं ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो.
पारंपरिक वेशभूषा में तैनात रहेगी एसडीआरएफ की टीम
मुख्य पार्षद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गहरे पानी में न जाएं. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के हादसे से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. विभिन्न घाटों पर एसडीआरएफ की टीम पारंपरिक वेशभूषा में तैनात रहेंगी. इसके साथ ही बोट की व्यवस्था भी की गई है ताकि खतरे की स्थिति का सामना किया जा सके.