रोहतास: जिले के परसथुआ ओपी के एनएच-30 पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे. जबकि हादसे में एक अन्य युवक के घायल होने की सूचना है. जिसे इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.
ट्रक ने मारी टक्कर
बताया जाता है कि दोनों मृतक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे. नए साल की छुट्टियां बिताकर विंध्याचल से लौट रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास परसथुआ स्थित रूपी बांध के सामने ट्रक ने दोनों युवकों की कार में टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए कोचस के पीएससी में लाया. जहां दोनों की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें मृतक अमन कुमार जहानाबाद के मखदुमपुर का निवासी था. वहीं उज्ज्वल कुमार गया के बेला का निवासी था.