रोहतासः बिहार में लॉक डाउन का साइड इफेक्ट अब सामने आने लगा है. दरअसल प्रयागराज से विभिन्न वाहनों और पैदल अपने गांव लौट रहे मजदूर की मौत जिले के डेहरी इलाके स्थित NH-2 पर हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है.
मजदूर की मौत
बताया जाता है कि वह अपेंडिक्स के बीमारी से पीड़ित था और बीमारी की हालत में ही प्रयागराज से किसी तरह निकल गया था. लॉक डाउन के बाद विलास महतो घर के लिए कहीं ट्रक, तो कहीं पैदल, तो कहीं किसी अन्य माध्यम से जा रहा था. लेकिन एनएच-2 पर डेहरी के पास आकर उसके अपेंडिक्स में अचानक तेज दर्द हुआ और वह अचानक छटपटा कर गिर पड़ा और वहीं मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
साथ में जा रहे उसके रिश्तेदार ने बताया कि उनको पहले से ही पेट के पास सूजन था. इसी कारण उनकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.