रोहतासः जिले में साइबर क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय सासाराम में नाल्को के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से साइबर अपराधियों ने 40 लाख रुपए उड़ा लिए. इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
एक्सिस बैंक जमा कराए थे रुपये
बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद्र अखौरी नेशनल एलमुनियम लिमिटेड कंपनी में उड़ीसा के कोरापुट से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने पटना में अपने एक फ्लैट की बिक्री की थी. जिससे उन्हें 40 लाख रुपये मिले थे. सेवानिवृत्त अधिकारी ने सारे रुपये सासाराम में एक्सिस बैंक के खाते में जमा करा दिया था.
अलग-अलग तरीके से निकाली गई राशि
प्रकाश चन्द्र अखौरी ने बताया कि एक्सिस बैंक में 20-20 लाख के दो मंथली इंटरेस्ट सर्टिफिकेट के तहत 40 लाख रुपये की मोटी रकम उन्होंने जमा की थी. उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने से कोई ब्याज नहीं मिलने पर उन्हें शक हुआ. जब प्रकाश चन्द्र ने बैंक की शाखा में जाकर खाते की जांच की तो पता चला कि 21 जुलाई 2020 से लेकर 28 जुलाई के बीच अलग-अलग तरीके से उनके खाते से सारे रुपये उड़ा लिए गए हैं.
थाने में रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित सेवानिवृत्त अधिकारी ने प्रबंधक से शिकायत के बाद नगर थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सासाराम के छोटी शेखपुरा के रहने वाले प्रकाश चंद्र अखौरी ने कहा कि उनकी जिंदगी भर की कमाई साइबर अपराधियों ने उड़ा ली.
जल्द जांच में होगा मामले का खुलासा
एक्सिस बैंक के प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है. एक सप्ताह के अंदर पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एमआईसी में जमा रकम में साइबर अपराधियों ने जो गड़बड़ी की है उसका खुलासा जांच में जल्द हो जाएगा.