रोहतास : बिहार के रोहतास में वन विभाग की टीम के लिए सिरदर्द बना मगरमच्छ आखिरकार 10 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पकड़ में आ ही (Crocodile caught in Rohtas) गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है. दरअसल डेहरी इलाके के सोन नहर में दस दिन से देखे जा रहे मगरमच्छ (Crocodile In Rohtas) को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता पाई. जिसके बाद वन विभाग के साथ-साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें - OMG.. रोहतास के नहर में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम
मगरमच्छ का वजन लगभग डेढ़ क्विंटल : पकड़े गए मगरमच्छ का वजन लगभग डेढ़ क्विंटल है और यह काफी शक्तिशाली है. गौरतलब है कि सोन नहर में 22 अगस्त को घड़ियाल के देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही थी. आखिरकार बुधवार को सफलता हाथ लगी. सोन कैनाल नहर में मथुरी पुल के पास लगभग 12 फीट लंबा घड़ियाल देखे जाने की बात सामने आई थी. आखिरकार रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है.
''नासरीगंज के सैय्यद बिगहा के पास नहर में मगरमच्छ को पकड़ने के लिए लिए दोनों टीम के द्वारा नहर के दोनों तरफ से जाल डालने के बाद तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के जाल में मगरमच्छ फंस गया. किन्तु जाल में फंसे मगरमच्छ को बाहर निकालने में आधा घंटा लग गया. बहुत ही सावधानी व मुस्तैदी के साथ मगरमच्छ को बाहर निकाला गया. क्योंकि कुछ दिन पहले डेहरी के जक्खी बिगहा के समीप नहर में जाल डालने पर जाल काटकर भाग निकला था.''- अमित कुमार, फॉरेस्टर