रोहतास: जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला अधिवक्ता को बंदूक की नोक पर एसिड फेंकने की धमकी दी. मामला डालमिया नगर इलाके का है. धमकी देने के बाद अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए.
'एसिड फेंक चेहरा कर देंगे बर्बाद'
डेहरी के अनुमंडल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली महिला अधिवक्ता अनु कुमारी डालमिया नगर स्थित आवास पर सुबह झाड़ू लगा रही थी, उसी वक्त बाइक सवार दो अपराधियों ने हेलमेट पहन कर उनसे उनके ही घर का पता पूछा. फिर अपराधियों ने उन्हें बंदूक की नोक पर लेकर गालियां देने लगे. वहीं, महिला अधिवक्ता ने कहा कि अपराधियों ने मुझे धमकी दी है कि ज्यादा वकालत की तो चेहरे पर एसिड फेंक चेहरा बर्बाद कर देंगे. महिला अधिवक्ता ने अपने साथ हुए मामले की लिखित शिकायत डालमिया नगर थाने में दर्ज कराई है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
पीड़ित महिला अधिवक्ता ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी अभी तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जब अधिवक्ता लोगों के साथ यह हाल है, तो आम लोगों के साथ क्या होगा. महिला अधिवक्ता ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, एसएचओ ने कहा कि आवेदन मिली है. मामले की जांच की जा रही है.