ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, दो दिनों में हत्या की दो वारदात से सहमे इलाके के लोग

रोहतास में (Crime in Rohtas) पुलिस को अपराधी खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा घटना में एक सीमेंट व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मैरिज हॉल बुक करने के बहाने आए अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामने की जांच में जुटी है.

सीमेंट व्यवसाई की गोली मार हत्या
सीमेंट व्यवसाई की गोली मार हत्या
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 10:35 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर (Criminals Shot Killed a Businessman in Rohtas) दी. मालियाबाग में अपराधियों ने एक सीमेंट व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए. घटना दावथ थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लोग मास्क पहने संजय साह के अंतिमा मैरिज हॉल में शादी के लिए बुकिंग कराने आये. शादी हॉल दिखाने के लिए संजय शाह मैरिज हॉल के अंदर छत पर ले गए तभी अचानक अपराधियों ने उनको गोली मार दी.

ये भी पढ़ें- आम बजट 2022: आज पेश होने वाली बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता कर रहे अलग-अलग दावें

घटना के बाद नीचे मैरिज हॉल में खड़े मैरिज हॉल कर्मियों ने दौड़ कर देखा तो घायल स्थिति में संजय शाह पड़े हुए थे. अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. आनन-फानन में घायल संजय शाह को मलियाबाग में प्राथमिक उपचार करा कर विक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मलियाबाग थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


स्थानीय लोगों के अनुसार संजय शाह मूल रूप से बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के पत्रको गांव के रहने वाले थे लेकिन पिछले 15 वर्षों से रोहतास जिले के मलियाबाग में ही सीमेंट का व्यवसाय किया करते थे. उन्होंने 6 माह पूर्व ही मलियाबाग में अंतिमा मैरिज हॉल का निर्माण कराया था और उसी की बुकिंग कराने तीन अपराधी मास्क पहनकर बाइक से आए. जिन्हें, शादी के नाम पर बुक कराने के उद्देश्य से संजय उन्हें मैरिज हॉल दिखाने लगे, तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

गौरतलब है कि इन दिनों रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार को ही परसथूआ बाजार में अपराधियों ने शादी की खरीदारी करने आए एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना में मृतक युवक की पहचान कैमूर जिला के टइया बिनपुरवा गांव निवासी कृष्णा कुमार गुप्ता के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 26 दिन बाद 1 हजार से कम मामले, एक की मौत

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर (Criminals Shot Killed a Businessman in Rohtas) दी. मालियाबाग में अपराधियों ने एक सीमेंट व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए. घटना दावथ थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लोग मास्क पहने संजय साह के अंतिमा मैरिज हॉल में शादी के लिए बुकिंग कराने आये. शादी हॉल दिखाने के लिए संजय शाह मैरिज हॉल के अंदर छत पर ले गए तभी अचानक अपराधियों ने उनको गोली मार दी.

ये भी पढ़ें- आम बजट 2022: आज पेश होने वाली बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता कर रहे अलग-अलग दावें

घटना के बाद नीचे मैरिज हॉल में खड़े मैरिज हॉल कर्मियों ने दौड़ कर देखा तो घायल स्थिति में संजय शाह पड़े हुए थे. अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. आनन-फानन में घायल संजय शाह को मलियाबाग में प्राथमिक उपचार करा कर विक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मलियाबाग थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


स्थानीय लोगों के अनुसार संजय शाह मूल रूप से बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के पत्रको गांव के रहने वाले थे लेकिन पिछले 15 वर्षों से रोहतास जिले के मलियाबाग में ही सीमेंट का व्यवसाय किया करते थे. उन्होंने 6 माह पूर्व ही मलियाबाग में अंतिमा मैरिज हॉल का निर्माण कराया था और उसी की बुकिंग कराने तीन अपराधी मास्क पहनकर बाइक से आए. जिन्हें, शादी के नाम पर बुक कराने के उद्देश्य से संजय उन्हें मैरिज हॉल दिखाने लगे, तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

गौरतलब है कि इन दिनों रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार को ही परसथूआ बाजार में अपराधियों ने शादी की खरीदारी करने आए एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना में मृतक युवक की पहचान कैमूर जिला के टइया बिनपुरवा गांव निवासी कृष्णा कुमार गुप्ता के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 26 दिन बाद 1 हजार से कम मामले, एक की मौत

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 1, 2022, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.