ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, मां को बचाने के दौरान बेटी गंभीर रूप से जख्मी - रोहतास में अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारी

बिहार के रोहतास में एक लड़की को अपराधियों ने गोली मारी (Girl shot in Rohtas) है. विक्रमगंज थाना अंतर्गत इलाके में अपराधियों ने घर के दरवाजे को खुलवाया और महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी. उसी समय महिला की बेटी सामने आ गई और गोली उसे लग गई.

रोहतास में गोलीबारी
रोहतास में गोलीबारी
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 12:52 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों ने गोलीबारी की है. विक्रमगंज थाना क्षेत्र के इलाके में घर में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग की है. गोलीबारी से मां को बचाने के लिए सामने आई लड़की को गोली लग गई. घटना के बाद आनन-फानन में घायल लड़की को इलाज के लिए विक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना विक्रमगंज इलाके के अंजवित सिंह कॉलेज पास की है.

ये भी पढ़ें : Begusarai Crime News: बेगूसराय में बदमाशों ने मुखिया को दिनदहाड़े मारी गोली, समर्थकों ने NH पर शव रख किया प्रदर्शन


घर में घुसकर चलाई गोली: जिले के विक्रमगंज इलाके में बीते रात एक घर में मां और बेटी घर में सोई हुई थी. उसी समय घर के दरवाजे को किसी ने खुलवाया और घर में घुस गए. उसके बाद मां शांति देवी के साथ मारपीट करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तब बदमाशों ने महिला को गोली मारने लगा. जबकि गोली चलने के बाद मां को न लगकर उसकी बेटी को जाकर गोली लग गई. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. उसके बाद बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गोलीबारी करने वाले की पहचान: घटना की जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि दो बदमाश रात के समय में दरवाजा खुलवाये और घर में आने के बाद हमारे साथ जबरदस्ती मारपीट करने लगे. जब हमने विरोध किया तब उनलोगों ने गोली चला दी. इसी क्रम में मेरी बेटी हमें बचाने चली आई तभी अचानक वहीं गोली उसे लग गई. अपराधियों की पहचान मनोज ठाकुर और मुकेश ठाकुर (पिता राजकुमार ठाकुर) ग्राम गौतम नगर, थाना विक्रमगंज के रुप में हुई है.


कार्रवाई में एक अपराधी गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बीते रात एक लड़की को गोली मारे जाने की सूचना मिली है. घर से उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रमगंज ने बताया कि परिवार वालों की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. इस गोलीबारी की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि आखिर यह गोलीबारी और मारपीट किसलिए की गई. पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज कर लिया है. हालांकि अभियुक्त मनोज ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी मुकेश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

"बीते रात एक लड़की को गोली मारे जाने की सूचना मिली है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. परिवार वालों की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है".- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

ये भी पढे़ंः Bagaha News: घास काट रही महिला का हंसिया से काटा गर्दन, जीएमसीएच रेफर

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों ने गोलीबारी की है. विक्रमगंज थाना क्षेत्र के इलाके में घर में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग की है. गोलीबारी से मां को बचाने के लिए सामने आई लड़की को गोली लग गई. घटना के बाद आनन-फानन में घायल लड़की को इलाज के लिए विक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना विक्रमगंज इलाके के अंजवित सिंह कॉलेज पास की है.

ये भी पढ़ें : Begusarai Crime News: बेगूसराय में बदमाशों ने मुखिया को दिनदहाड़े मारी गोली, समर्थकों ने NH पर शव रख किया प्रदर्शन


घर में घुसकर चलाई गोली: जिले के विक्रमगंज इलाके में बीते रात एक घर में मां और बेटी घर में सोई हुई थी. उसी समय घर के दरवाजे को किसी ने खुलवाया और घर में घुस गए. उसके बाद मां शांति देवी के साथ मारपीट करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तब बदमाशों ने महिला को गोली मारने लगा. जबकि गोली चलने के बाद मां को न लगकर उसकी बेटी को जाकर गोली लग गई. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. उसके बाद बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गोलीबारी करने वाले की पहचान: घटना की जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि दो बदमाश रात के समय में दरवाजा खुलवाये और घर में आने के बाद हमारे साथ जबरदस्ती मारपीट करने लगे. जब हमने विरोध किया तब उनलोगों ने गोली चला दी. इसी क्रम में मेरी बेटी हमें बचाने चली आई तभी अचानक वहीं गोली उसे लग गई. अपराधियों की पहचान मनोज ठाकुर और मुकेश ठाकुर (पिता राजकुमार ठाकुर) ग्राम गौतम नगर, थाना विक्रमगंज के रुप में हुई है.


कार्रवाई में एक अपराधी गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बीते रात एक लड़की को गोली मारे जाने की सूचना मिली है. घर से उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रमगंज ने बताया कि परिवार वालों की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. इस गोलीबारी की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि आखिर यह गोलीबारी और मारपीट किसलिए की गई. पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज कर लिया है. हालांकि अभियुक्त मनोज ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी मुकेश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

"बीते रात एक लड़की को गोली मारे जाने की सूचना मिली है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. परिवार वालों की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है".- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

ये भी पढे़ंः Bagaha News: घास काट रही महिला का हंसिया से काटा गर्दन, जीएमसीएच रेफर

Last Updated : Feb 6, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.