रोहतास: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के खिड़की घाट का है. यहां अपराधियों ने बीती देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं, मृतक बक्सर जिला निवासी 22 वर्षीय मृतक बिट्टू कुमार है, जो सासाराम में अपनी नानी के घर रहता था.
'अपराधियों ने युवक को मारी गोली'
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपावली होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ देर रात बाइक से घूम रहा था. इसी दौरान शहर के काजीपुरा मोहल्ले में कुछ अज्ञात लोगों ने बिट्टू को गोली मार दी. इसकी सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजनों ने बिट्टू को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में देर रात भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
'जांच में जुटी पुलिस'
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बारे में नगर थानाध्यक्ष कामाख्या सिंह ने बताया कि परिजनों ने थाने में लिखित एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है, लिहाजा पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.