ETV Bharat / state

दबंगों ने गोली मारकर 17 साल के युवक को उतारा मौत के घाट - police at work

कुछ दिन पहले हुए विवाद के बाद दबंगों ने गांव के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अगर लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की होती, तो आज उनका बेटा जिंदा होता. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की हत्या
युवक की हत्या
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 9:53 PM IST

रोहतास: जिला के अगरेर थाना क्षेत्र के झलखोरिया गांव में कुछ दबंगों ने 17 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना के बारे में मृतक चाचा ने बताया कि गांव के ही ऋषिकेश नामक युवक से कुछ दिनों पहले झगड़ा हुआ था, जिसके बाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन दबंग होने के कारण ऋषिकेश के परिवार वालों ने समझौता कर लिया. इसके बाद देर शाम 17 वर्षीय राजकुमार अपने गांव में ही स्कूल के सामने खेल रहा था. इसी दौरान ऋषिकेश कुमार आया और उसे गोली मार दी. गोली लगते ही राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों में कोहराम, गांव में तनाव
युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते राजकुमार की हत्या कर दी गई. जिस समय पुलिस को लिखित शिकायत की गई, उस समय कोई एक्शन नहीं लिया गया. अगर कार्रवाई की जाती, तो आज राजकुमार जिंदा होता.

  • इस संबंध में अगरेर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बारे में जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रोहतास: जिला के अगरेर थाना क्षेत्र के झलखोरिया गांव में कुछ दबंगों ने 17 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना के बारे में मृतक चाचा ने बताया कि गांव के ही ऋषिकेश नामक युवक से कुछ दिनों पहले झगड़ा हुआ था, जिसके बाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन दबंग होने के कारण ऋषिकेश के परिवार वालों ने समझौता कर लिया. इसके बाद देर शाम 17 वर्षीय राजकुमार अपने गांव में ही स्कूल के सामने खेल रहा था. इसी दौरान ऋषिकेश कुमार आया और उसे गोली मार दी. गोली लगते ही राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों में कोहराम, गांव में तनाव
युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते राजकुमार की हत्या कर दी गई. जिस समय पुलिस को लिखित शिकायत की गई, उस समय कोई एक्शन नहीं लिया गया. अगर कार्रवाई की जाती, तो आज राजकुमार जिंदा होता.

  • इस संबंध में अगरेर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बारे में जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.