रोहतास: जिले में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं, जिससे जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नगर थाना इलाके के मार्डर दरवाजे का है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार कर तीन लाख चालीस हजार लूट लिये और फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार मोहन कुमार नामक व्यक्ति मालिक का पैसा लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था. तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने बंदूक दिखा कर उससे पैसे छीनने लगे. पैसे की छीना झपटी में अपराधियों ने हवा में गोली चलानी शुरू कर दी. जिसमें 1 गोली मोहन कुमार को छूते हुए निकल गई और अपराधी पैसे लेकर भाग निकले.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल घटना को लेकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.