रोहतास: जिले में नोखा इलाके के भावा-डिहरी के पास 2 बाइक सवारों ने गैस एजेंसी के वेंडर से 40000 रुपये लूट लिए. घटना तब की है जब वेंडर गैस सिलेंडर वितरित कर वापस लौट रहा था. जिसमें वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.
पिस्तौल तान छीने रुपये
घटना के बारे में कदवा के मिश्रा इंडियन सर्विस के कर्मचारी अशोक कुमार राम ने बताया कि जब वह गैस सिलेंडर वितरण कर लौट रहा था, तब पहले से घात लगाए 2 अपराधियों ने गाड़ी को घेर उसपर पिस्तौल तान दी. जिसके बाद अपराधियों ने गाड़ी की चाभी छीन 40000 रुपये नगद वेंडर से लूट लिए.
पुलिस कर रही छानबीन
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, गैस एजेंसी के वेंडर अशोक कुमार राम ने बताया कि दोनों अपराधी पल्सर बाइक से लूट को अंजाम देने के लिए आए थे.