ETV Bharat / state

रोहतास: हथियार के बल पर गैस एजेंसी वेंडर से लूटपाट - गैस एजेंसी वेंडर से अपराधियों ने लुटे 40000 रुपये

पहले से घात लगाए 2 अपराधियों ने गाड़ी को घेर गैस वेंडर पर पिस्तौल तान दी. जिसके बाद अपराधियों ने गाड़ी की चाबी छीन 40 हजार रुपये वेंडर से लूट लिए.

गैस एजेंसी वेंडर से लूटे पैसे
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 1:54 PM IST

रोहतास: जिले में नोखा इलाके के भावा-डिहरी के पास 2 बाइक सवारों ने गैस एजेंसी के वेंडर से 40000 रुपये लूट लिए. घटना तब की है जब वेंडर गैस सिलेंडर वितरित कर वापस लौट रहा था. जिसमें वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.

पिस्तौल तान छीने रुपये
घटना के बारे में कदवा के मिश्रा इंडियन सर्विस के कर्मचारी अशोक कुमार राम ने बताया कि जब वह गैस सिलेंडर वितरण कर लौट रहा था, तब पहले से घात लगाए 2 अपराधियों ने गाड़ी को घेर उसपर पिस्तौल तान दी. जिसके बाद अपराधियों ने गाड़ी की चाभी छीन 40000 रुपये नगद वेंडर से लूट लिए.

गैस एजेंसी वेंडर से लूटपाट

पुलिस कर रही छानबीन
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, गैस एजेंसी के वेंडर अशोक कुमार राम ने बताया कि दोनों अपराधी पल्सर बाइक से लूट को अंजाम देने के लिए आए थे.

रोहतास: जिले में नोखा इलाके के भावा-डिहरी के पास 2 बाइक सवारों ने गैस एजेंसी के वेंडर से 40000 रुपये लूट लिए. घटना तब की है जब वेंडर गैस सिलेंडर वितरित कर वापस लौट रहा था. जिसमें वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.

पिस्तौल तान छीने रुपये
घटना के बारे में कदवा के मिश्रा इंडियन सर्विस के कर्मचारी अशोक कुमार राम ने बताया कि जब वह गैस सिलेंडर वितरण कर लौट रहा था, तब पहले से घात लगाए 2 अपराधियों ने गाड़ी को घेर उसपर पिस्तौल तान दी. जिसके बाद अपराधियों ने गाड़ी की चाभी छीन 40000 रुपये नगद वेंडर से लूट लिए.

गैस एजेंसी वेंडर से लूटपाट

पुलिस कर रही छानबीन
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, गैस एजेंसी के वेंडर अशोक कुमार राम ने बताया कि दोनों अपराधी पल्सर बाइक से लूट को अंजाम देने के लिए आए थे.

Intro:Desk Bihar
From:- raviKumar / Sasaram
Slug:-
bh_roh_01_loot_bh10023

रोहतास जिले में बेख़ौफ अपराधियों का तांडव जारी है पुलिस मस्त और पब्लिक पस्त वाली कहावत इन दिनों यहां चरितार्थ हो रहा है इसी कड़ी में नोखा इलाके के भावा-डिहरी के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के भेंडर से 40 हज़ार नगद लूट लिए।


Body:वारदात के बारे में बताया जाता है कि मिश्रा इंडियन सर्विस, कदवा के कर्मचारी जब गैस सिलेंडर वितरण कर लौट रहे थे, तो एक पल्सर पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पहले तो गाड़ी को घेर लिया तथा हथियार के बल पर सिलेंडर बिक्री से प्राप्त 40 हज़ार रुपये को लूट कर भाग चले।
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

बाईट:- अशोक कुमार राम (भिंडर) मिश्रा इंडियन सर्विस, कदवा, नोखा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.