ETV Bharat / state

Rohtas Crime : रोहतास में गोली लगने से युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - रोहतास में गोली लगने से युवक की मौत

रोहतास जिले के पिपरी गांव में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. गोली कैसे लगी है इस बारे में उसके पिता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. पहले कहा कि किसी ने गोली मार दी, फिर कहने लगे कि बेटे ने खुद ही गोली मार ली. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Rohtas Crime News
Rohtas Crime News
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:11 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम गोपाल मिश्रा बताया जाता है. गोली कैसे लगी है इस बारे में उसके पिता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. पहले पिता का कहना था कि किसी ने गोली मार दी, फिर कहने लगे कि उसने खुद ही गोली मार ली. फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या के सवाल पर उलझी है.

इसे भी पढ़ेंः Sasaram Crime News: गबन के आरोपी नाजिर को सासाराम पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो करोड़ की हेराफेरी कर हुआ था फरार

बयान बदल रहे हैं पिता: मृतक के पिता सिद्धनाथ मिश्रा ने पहले बताया कि उनका बेटा गोपाल दरवाजे पर बैठा था. तभी किसी ने उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश भाग गये. बाद में मृतक के पिता यह कहने लगे कि उसके पुत्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उधर परिजन के पल-पल बदल रहे बयान के बीच पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. गोली लगने से मौत के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस जब घटना की जांच करने पहुंची तो उसे मौके से कोई पिस्टल नहीं मिला. जिससे आत्महत्या की थ्योरी कमजोर पड़ रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. क्योंकि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

"घटना की जानकारी मिली है. परिजनों के द्वारा किसी भी तरह का आवेदन फिलहाल थाने में नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम गोपाल मिश्रा बताया जाता है. गोली कैसे लगी है इस बारे में उसके पिता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. पहले पिता का कहना था कि किसी ने गोली मार दी, फिर कहने लगे कि उसने खुद ही गोली मार ली. फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या के सवाल पर उलझी है.

इसे भी पढ़ेंः Sasaram Crime News: गबन के आरोपी नाजिर को सासाराम पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो करोड़ की हेराफेरी कर हुआ था फरार

बयान बदल रहे हैं पिता: मृतक के पिता सिद्धनाथ मिश्रा ने पहले बताया कि उनका बेटा गोपाल दरवाजे पर बैठा था. तभी किसी ने उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश भाग गये. बाद में मृतक के पिता यह कहने लगे कि उसके पुत्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उधर परिजन के पल-पल बदल रहे बयान के बीच पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. गोली लगने से मौत के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस जब घटना की जांच करने पहुंची तो उसे मौके से कोई पिस्टल नहीं मिला. जिससे आत्महत्या की थ्योरी कमजोर पड़ रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. क्योंकि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

"घटना की जानकारी मिली है. परिजनों के द्वारा किसी भी तरह का आवेदन फिलहाल थाने में नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.