सासाराम: बिहार के रोहतास में एक शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. उसके बाद शव को नदी में गाड़ दिया गया. स्थानीय लोगों को किसी तरह इसका पता चला तो पुलिस को घटना की सूचना दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बरामद कर लिया है. फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Rohtas Murder: रोहतास में अपराधियों का तांडव, आपसी रंजिश में 2 को मारी गोली, एक की मौत
लापता शख्स का शव नदी से बरामद: मिली जानकारी के मुताबिक बड्डी ओपी थाना क्षेत्र के मझुई गांव में संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति का गड्ढे में गड़ा हुआ शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान निर्मल पासवान के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मंगलवार से ही निर्मल पासवान लापता था.
"कल से ही निर्मल गायब था. हमलोग लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच चरवाहों ने देखा कि पहाड़ी नदी के किनारे गड्ढे में कोई चीज गड़ा हुई है. जब लोगों ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि गड्ढे में किसी का शव पड़ा हुआ. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. उसकी हत्या की गई है"- कुंदन राज, मृतक के परिजन
हत्या के बाद शव को नदी में गाड़ा: वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि लोहे के रॉड से पहले बेदर्दी से मारपीट की गई है, फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई है.
"नदी के गड्ढे से शव को बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है"- थानाध्यक्ष, बड़ी ओपी