रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, रोहतास के कुख्यात 50 हजार के इनामी अपराधी मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ व रोहतास पुलिस की जॉइन्ट ऑपरेशन में इस इनामी अपराधी को उत्तर प्रदेश के चंदौली से गिरफ्तार किया है. अपराधी मुन्ना सिंह पर बघैला थाना हत्या समेत तकरीबन 4 मामले दर्ज हैं. दिसंबर 2021 में बघैला के कृष्ण बिहारी उपाध्याय हत्याकांड में पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने मुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के लिए पिछले दो सालों से अभियान चलाया था. जिसके घर की कुर्की जब्ती भी की गई थी.
ये भी पढ़ें: रोहतास: तीन सालों से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जमानत पर था रिहा
इनामी अपराधी यूपी से गिरफ्तार: रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि 50 हजार के इनामी अपराधी को यूपी के चंदौली रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. उसपर हत्या समेत बघैला थाना में चार मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि दिसंबर 2021 में बधैला ओपी में कृष्ण बिहारी उपाध्याय की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसमें बघैला थाना में केस दर्ज की गई थी.
अपराधी मुन्ना सिंह गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि मामले में एसपी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस क्रम में जानकारी मिली कि मामले में मुख्य आरोपी यूपी के चंदौली के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में छुपा हुआ है. सूचना के सत्यापन के बाद विशेष टीम द्वारा रामनगर में छापेमारी की गई. जिसमें मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह को गिरफ्तार किया गया.
बघैला थाना में चार मामले दर्ज: बताया कि गिरफ्तार मुन्ना सिंह बघैला थाना के सियावंक गांव का हीरा सिंह का पुत्र है. गिरफ्तार इनामी अपराधी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. बघैला थाना में पहले से ही तीन मामले दर्ज है. जिसमें एक हत्या का मामला है. मद्य निषेद्य कानून से जुड़ा मामला है. जबकि बघैला थाना में आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज हैं.
"50 हजार के इनामी अपराधी को यूपी के चंदौली रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया गया है. दिसंबर 2021 में बधैला ओपी में कृष्ण बिहारी उपाध्याय की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बघैला थाना में आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज हैं."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास