रोहतासः जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के निकट भीषण सड़क हादसे में क्रेन ड्राइवर की मौत ही गई. एनएचआई कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर के बारा गांव के रहने वाले हरे कृष्णा के रूप में की गई है.
भीषण सड़क हादसे में क्रेन ड्राइवर की मौत
मृतक सासाराम में ही रहकर क्रेन पर ड्राइवरी का काम करता था. वह सासाराम के टोल प्लाजा के निकट निर्माण कार्य को लेकर क्रेन को ऑपरेटिंग कर रहा था, उसी दौरान शिवसागर के तरफ से आ रही ट्रैक्टर क्रेन से जाकर टकरा गई. इसके बाद ड्राइवर क्रेन के नीचे आ गया और बुरी तरह से दब गया, जिसके नीचे दबने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा पर मौजूद एनएचआई के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और ड्राइवर को क्रेन से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. एनएचआई के कर्मी ने बताया कि ट्रैक्टर और क्रेन की टक्कर में ही क्रेन ड्राइवर की मौत हुई है. एनएचआई कर्मियों की ओर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.
बहरहाल इस घटना की सूचना क्रेन ड्राइवर के परिवार वालों को दे दी गई है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.