रोहतास: जिले में अभी तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं पाया गया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार संदिग्धों की जांच में लगी है. छत्तीसगढ़ से रोहतास के बिक्रमगंज आए कोरोना संदिग्ध युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. इस खबर के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कही जा रही है. शहर से लेकर गांव तक में इसका असर देखने को मिल रहा है. तभी प्रशासन की चौकसी के कारण छत्तीसगढ़ से आए युवक को पहले जांच के लिए अस्पताल में रवाना किया गया. ग्रामीणों ने युवक की सूचना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को दी. ताकि युवक को क्वारंटाइन किया जा सके. ग्रामीणों की सूचना के तुरंत बाद ही युवक को क्वारंटाइन किया गया.
बिहार में 96 कोरोना पॉजिटिव केस
जाहिर है कि ग्रामीण लगातार बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. मालूम हो कि बिहार में कोरोना मरीज की संख्या 96 पहुंच चुकी है, जिसमें 2 की मौत हो चुकी है.