रोहतासः जिले में डालमिया नगर स्थित मथुरापुर ग्रिड में कार्यरत एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. 26 वर्षीय युवक कुंदन पासवान पावर ग्रिड में बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए खाना बनाता था. वहीं, घटना के बाद घर में कोहराम मचा है. इधर मृतक की पत्नी ने पावरग्रिड के अधिकारी पर ही जहर देकर मारने का संगीन आरोप लगाया है.
ग्रिड में कार्यरत युवक की मौत
बताया जाता है कि डालमिया नगर इलाके के मथुरापुर कॉलोनी में रहने वाला युवक कुंदन पासवान 3 महीने से ग्रिड में बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए खाना बनाता था. कल भी वह खाना बनाने के लिए गया था. लेकिन दोपहर में लौटने के बाद अधिकारी ने दोबारा उसे बुलाया, तभी उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और ग्रिड कैंपस स्थित आईबी में उल्टी करने लगा. इसी दौरान में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक की पत्नी ने पावर ग्रिड अधिकारी पर लगाया आरोप
इधर मृतक की पत्नी का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से उसके पति की जान गई है. बताया कि काम का पैसा भी बकाया है. ग्रिड में ही जब उसकी तबीयत खराब हो गई, तो उसके बाद इलाज के लिए गाड़ी मांगी गई. लेकिन अधिकारी ने गाड़ी नहीं दी. वहीं पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी ने एक साजिश के तहत उसके पति को जहर दे दिया. जिससे उसकी जान चली गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले पर जब बिजली विभाग के अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मृतक का कोई पैसा बकाया नहीं था. होली के पहले पूरा पैसा चुकता कर दिया गया था. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पहली नजर में जहर खाने से मौत बता रही है.